शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। किंग खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को तोहफा दिया है। किंग में शाहरुख एक दम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर सामने आ चुका है।
किंग को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। दर्शक इस टीजर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने उनके फैंस को खुश कर दिया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
यह भी पढ़ें- भीख मांगकर खाती हैं नूपुर अलंकार, बताया 4 साल पहले क्यों बन गई थीं संन्यासी?
'किंग' से सामने आया शाहरुख का फर्स्ट लुक
टीजर की शुरुआत शाहरुख खान के वॉइस ओवर से शुरू होती है जिसमें वह अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'मैं कितने खून कर चुका हूं याद नहीं। खून करते समय कभी किसी किसी से पूछा नहीं कि वह अच्छे लोग थे या बुरे। बस एहसास है कि यह उनकी आखिरी सांस है। कई सारे जुर्म कर चुका हूं और लगभग 100 से ज्यादा देशों में बदनाम हैं इसलिए सभी उन्हें अब किंग बुलाते हैं।'
धुआंधार ऐक्शन करते नजर आए किंग खान
शाहरुख खान टीजर में बदमाशों को मारते हुए नजर आ रहे हैं। वह फिल्म में भरपूर ऐक्शन करते हुए दिख रहे हैं। शाहरुख फिल्म में ग्रे कलर के हेयर लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनका यह लुक फैंस को खूब पसंद आया है। एक्स पर #एसआरकेडे ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें- 'वजन घटाने के लिए खुद को रखती थी भूखा', बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर बोलीं अशनूर कौर
'किंग' स्टारकास्ट
इस फिल्म में शाहरुख के साथ अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, अभय वर्मा, सौरभ शुक्ला और सुहाना खान मुख्य भूमिका में हैं। पहली बार शाहरुख अपने बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दोनों को साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
