logo

ट्रेंडिंग:

'वजन घटाने के लिए खुद को रखती थी भूखा', बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर बोलीं अशनूर कौर

'बिग बॉस 19' में अशनूर कौर ने अपने बढ़ते वजन पर बात की। उन्होंने बताया कि स्ट्रेसफुल माहौल की वजह से मेरा वजन बढ़ गया है।

Ashnoor Kaur and Salman Khan

अशनूर कौर और सलमान खान, Photo Credit: Social media

टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने अशनूर की बॉडी शेमिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने इसके लिए तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को जमकर फटकार लगाई।

 

सलमान ने घरवालों को बताया कि तान्या, कुनिका और नीलम ने अशनूर के पीठ पीछे उनके वजन का मजाक उड़ाया। उन्हें हाथी और मोटी कहा। यह सब जानकर अशूनर हैरान हो गई और अपने हेल्थ इश्यूज के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं।

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कप्तान बनते ही घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेट, दर्शकों को लगा झटका

अशनूर ने अपनी हेल्थ पर की बात

शो पर अशनूर ने कहा, 'यह चीज हमेशा से मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है। यंग ऐज से मुझे बॉडी इमेज की समस्या रही है लेकिन मैंने कभी इसके बारे में बात नहीं है। शुरुआत से ही मुझे हार्मोनल इम्बैंलेस की समस्या रही है और स्ट्रेसफुल माहौल में मेरा शरीर फुल जाता है। मैंने कई सारी चीजें आजमाईं। एक समय था मुझे खाने से जुड़ी बीमारी हो गई थी। मैं खाना नहीं खाती थी और खुद को भूखा रखती थी। इतना ही नहीं मैंने बिग बॉस में आने से पहले 9 किलो वजन कम किया था। बिग बॉस में तनावपूर्ण माहौल की वजह से मेरा शरीर फुल गया। कुछ लोगों का तनाव की वजह से वजन घटता है और कुछ लोगों को बढ़ता है।'

अशनूर ने तान्या पर कसा तंज

अशनूर ने तान्या से कहा, 'मेरा वजन बढ़ा है। मैंने 14 साल की उम्र से बाहर का जंक फूड नहीं खाया है और शुरुआत से ही कैमरा के सामने रही हूं। यहां भी मुझे सब कहते हैं खाना खाओ लेकिन हर किसी का शरीर अलग है'

 

यह भी पढ़ें- 'बाहुबली: द एपिक' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, ट्विटर पर करने लगी ट्रेंड

 

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि इस मंच पर आप स्पिरिचुल हैं कि आप सबका ख्याल रखते हैं लेकिन फिर आप किसी के पीठ पीछे उसे शर्मिंदा करते हैं। आप यह सिर्फ मुझसे नहीं अपनी ऑडियंस से भी कह रही हैं। आप उन सभी को बुरा महसूस कर रहा हैं जिन्हें बॉडी से जुड़ी समस्याएं हैं तो तान्या आपको शर्म आनी चाहिए। आपने हमेशा देखा है कि मैं अपनी इस दिक्कत की वजह से मेडिकल रूम जाती रहती हूं लेकिन यह परेशानी ठीक नहीं हो रही है।'

तान्या ने मांगी माफी

अशनूर का अभिषेक ने सपोर्ट किया है। अभिषेक ने कहा कि अशूनर अपने खान पान के प्रति सचेत रहने की बात करती हैं और इस तरह के कमेंट से उन पर गहर असर पड़ता है। मामले को बढ़ते हुए देखकर तान्या ने अशनूर से माफी मांगी। सलमान ने तान्या से कहा कि तुम माफी इसलिए मांग रही हो क्योंकि तुम नहीं चाहती हो कि यह मामले बढ़े और बातें सामने आए।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap