साल 2026 सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है। तेलुगु सिनेमा में चिंरजीवी की फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। जबकि हिंदी सिनेमा की पहली हिट फिल्म 'बॉर्डर 2' होने वाली है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज होगी।
रिपोर्ट के अनुसार 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' और 'छावा' के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। भारत में फिल्म की ए़डवांस बुकिंग 21 जनवरी से शुरू हुई थी। अब भारत समेत अन्य देशों में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: शाहिद और तृप्ति ने करवाया घंटों इंतजार, गुस्से में इवेंट से चले गए नाना पाटेकर
एडवांस बुकिंग में 'बॉर्डर 2' ने उड़ाया गर्दा
पहले दिन फिल्म की 2 लाख टिकटें बिकी थी। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को सुबह 9 बजे तक 5.75 करोड़ का बिजनेस किया था। 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग में बहुत ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली है फिर भी यह 'धुरंधर' समेत कुछ बॉलीवुड फिल्मों से अच्छा बिजनेस कर रही है। रणवीर सिंह की ऐक्शन फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले एडवांस बुकिंग में 4 करोड़ का आकंड़ा पार किया था जबकि 'बॉर्डर 2' ने 6 करोड़ का बिजनेस किया है।
ट्रेड पंडितों के मुताबिक 'बॉर्डर 2' के ओपनिंग डे का कलेक्शन 'धुरंधर' ( 28 करोड़) के आंकड़े को आसानी से पार कर देगा। जबकि विक्की की 'छावा' ने 31 करोड़ का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़ें: रियलिटी शो 'द 50' का पहला प्रोमो आया सामने, लोग बोले- 'बिग बॉस प्रो मैक्स'
पहले दिन कितना कमाएगी 'बॉर्डर 2'?
बॉर्डर 2 पहले दिन 32 से 35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला तो यह आकंड़ा 40 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। सनी देओल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सनी की 'गदर 2' ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
बॉर्डर 2 की कहानी
फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। जे. पी दत्ता 29 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल लेकर कर रहे हैं। 1997 में 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी। 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह न किया है। सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।
