शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'ओ रोमियो' चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर गुस्सा हो गए और बीच में ही इवेंट छोड़कर चले गए। नाना पाटेकर के जाने पर फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज को सफाई देनी पड़ी। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि नाना बीच में ही इवेंट छोड़कर चले गए।
नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च के इवेंट पर सबसे पहले पहुंचे थे। वह फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक हैं। इवेंट में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी डेढ़ घंटे बाद पहुंचे। नाना के सब्र का बांध टूट गया और वह इवेंट से उठकर चले गए। नाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग शाहिद और तृप्ति की आलोचना भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रियलिटी शो 'द 50' का पहला प्रोमो आया सामने, लोग बोले- 'बिग बॉस प्रो मैक्स'
विशाल भारद्वाज ने दी सफाई
विशाल भारद्वाज ने बात को संभालते हुए मीडिया से कहा, 'नाना इवेंट छोड़कर चल गए हैं फिर भी मैं उनके बारे में कुछ कहना चाहूंगा। नाना क्लास के सबसे शराररती बच्चे की तरह हैं। वह बच्चा जो दूसरों को भी तंग करता है और सबसे ज्यादा एंटरटेन भी करता है। मैं नाना को 27 साल से जानता हूं। हम पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। अगर वह यहां होते तो बहुत अच्छा लगता।'
उन्होंने आगे कहा, 'नाना अपने सिग्नेचर स्टाइल में उठे और कहा कि मुझे एक घंटा इंतजार करवाया और चले गए। हमें बुरा नहीं लगा क्योंकि हम उन्हें जानते हैं। यही बात नाना को नाना पाटेकर बनाती है।' सोशल मीडिया पर यूजर्स नाना पाटेकर का सपोर्ट कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'नाना ने सही किया आत्म सम्मान भी कोई चीज है।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'नाना में रीढ़ की हड्डी बची है उन्हें जो चीज पसंद नहीं आती है वे इस बात की परवाह नहीं करते कौन हैं अभिनेता या निर्देशक।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'शाहिद और तृप्ति में अनुशासन नहीं है।'
कब रिलीज होगी ओ रोमियो?
'ओ रोमियो' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म की कहनाी सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म में शाहिद, तृप्ति, अविनाश तिवारी, नाना पाटेकर, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले महीने 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहिद और विशाल इससे पहले साथ में 'हैदर' और 'कमीने' में साथ काम कर चुके हैं।