तमिल सिनेमा के सुपरस्टार से राजनेता बनने वाले एक्टर थलापति विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन ने रिलीज से पहले ही धमाल मचा दिया है। यह फिल्म अगले हफ्ते पोंगल के शुभ अवसर पर 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगे। इस फिल्म को लेकर विजय के फैंस में बहुत ज्यादा उत्साह है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों कमा रही है। एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होते ही टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जन नायकन के स्पेशल मॉर्निंग शोड के टिकट 1,000 से लेकर 2,000 तक बिक रहे हैं। टिकट प्राइज इतना ज्यादा होने के बावजूद ज्यादातर शो हाउसफुल हो चुके हैं। 

 

बेंगलुरु के मुकुंद थिएटर में रिलीज के दिन यानी 9 जनवरी को पहला ही शो सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर है। इस शो के टिकट 1,800 रुपये से 1,000 रुपये में बिक रहे हैं। बुक माय शो पर कुछ ही समय में शो के सारे टिकट बिक गए। तमिल सुपरस्टार विजय आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे और उनकी आखिरी फिल्म देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। इसके लिए फैंस हजारों रुपये चुकाने के लिए भी तैयारी हैं। 

 

यह भी पढ़ें- 'गुल्लक' के बाद कहां गुम हो गए हैं 'अन्नू भैया'? छोटे भाई ने दिया था पहला ब्रेक

सुबह के शो की कीमत ज्यादा

बेंगलुरु का मुकुंद थिएटक तो बस एक ट्रेलर है। शहर के ज्यादातर थिएटर में ऐसा ही हाल है। विजय की आखिरी फिल्म देखने के लिए फैंस का क्रेज सातवें आसमान पर है। स्वागथ शंकर नाग, श्री विनायक, सिनेफाइल HSR लेआउट, गोपालन ग्रैंड मॉल, श्री कृष्णा, बृंदा RGB, वैभव और प्रसन्ना जैसे कई सिनेमाघरों में भी सुबह के शो पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुके हैं। इन में से ज्यादातर थिएटर्स में मॉर्निंग शो के टिकटों की कीमत 1000 रुपये से 1500 रुपये के बीच रही। कुछ ही थिएटर्स में 1000 से कम प्राइज पर टिकट मिलीं। वहीं, 9 से 10 बजे के बीच शुरू होने वाले शो के लिए 300 रुपये से 800 रुपये के बीच टिकट रखी गई है।

 

https://twitter.com/LetsXOtt/status/2007439344240591118

तमिलनाडु में क्यों नहीं बिक रही टिकट?

तमिलनाडु में अभी तक इस फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग शुरू नहीं की गई है। कुछ वेबसाइट्स पर बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स अभी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थिएटर चालक घबराए हुए हैं और आखिरी समय की दिक्कतों से बचने के लिए टिकट जारी करने से बच रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है। इस फिल्म के लिए कर्नाटक, केरल और विदेश में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। 

 

यह भी पढ़ें- जय भानुशाली और माही विज का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद टूटा रिश्ता

 

राजनीति में कूद चुके हैं विजय

जन नायकन फिल्म थलापति विजय की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में विजय के साथ बैजू, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में में नजर आएंगे। यह फिल्म विजय के करियर की आखिरी फिल्म है। इसके बाद वह अपना पूरा समय राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। विजय तमिलनाडु में अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यह फिल्म इंडस्ट्री से विजय की विदाई के रूप में देखी जा रही है और विजय को धमाकेदार विदाई देने के लिए उनके फैंस भी तैयार हैं।