तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 'वॉर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एनटीआर के साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। अब फिल्म के फ्लॉप होने पर तेलुगू प्रोड्यूसर नागा वामसी ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

नागा वामसी ने तेलुगू मार्केट में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर थेउन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने पर खुलकर बात करते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गई कि मैंने वाईआरएफ (YRF) पर आंख बंद करके भरोसा किया। नागा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म Mass Jathara के प्रमोशन के दौरान लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'थामा' या 'एक दीवाने की दीवानियत', बॉक्स ऑफिस पर किसका चला सिक्का?

'वॉर 2' के फ्लॉप होने पर प्रोड्यूसर ने दिया रिएक्शन

नागा वामसी ने इंटरव्यू में कहा, 'गलती हो जाती है, हम सभी अपनी जिंदगी में कई बार गलती करते हैं। आदित्य चोपड़ा बहुत बड़े प्रोड्यूसर हैं। मैंने उन पर आंख बंद करके भरोसा किया लेकिन यह मेरी गलती थी।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे एक ऐसी फिल्म के लिए ट्रोल किया गया जिसमें मैंने प्रोड्यूस नहीं किया था। गलती उनकी तरफ से थी लोगों ने हमें ट्रोल किया। मुझे खुशी है कि हमें जो ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा वह फिल्म हमने बनाई नहीं थी।'

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी 'वॉर 2'

फिल्म 'वॉर 2' के प्री रिलीज इवेंट के दौरान नागा वामसी ने फैंस से कहा था कि तेलुगू वर्जन में फिल्म को हिंदी से ज्यादा बड़ी ओपनिंग मिलनी चाहिए। हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अयान मुखर्जी की निर्देशित फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म ने भारत में 236.55 करोड़ की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड 346. 35 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये था।

 

यह भी पढ़ें-  BB 19: फरहाना को छोड़ नेहल संग कोजी हुए बसीर, घर में शुरू हुई नई लव स्टोरी

 

Mass Jathara

 

इस फिल्म में रवि तेजा, श्रीलीला और नितिश निरमल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को Bhanu Bhogavarapu ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।