बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घरवालों के बीच में अक्सर हर छोटी- छोटी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है लेकिन अब घर में प्यार की हवा चली है। शो में नेहल और बसीर अली को कोजी होते हुए देखा गया है। दोनों को साथ देखकर घरवाले भी हैरान है। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है जिसे देखने के बाद दर्शक भी हैरान है।
वीडियो में नेहल बसीर की गोद में लेटी हुई होती है। दोनों को साथ में देखकर कुनिका कहती हैं, 'मैं तो कहूंगी गॉयज इस मूवमेंट को एन्जॉय करो, बाद में क्या होगा यह मत सोचना।' यह सुनकर नेहल शर्माने लगती हैं।
यह भी पढ़ें- आयुष्मान-रश्मिका की 'थामा' में छाए वरुण धवन, कैमियो रोल में लूटी वाहवाही
घर में नेहल और बसीर कोजी होते हुए आए नजर
दोनों के लव एंगल पर घरवाले बात करते नजर आते हैं। गौरव फरहाना से कहते हैं कि तुम्हें एक हफ्ते तक बसीर के संग दोस्ती रखनी चाहिए थी शायद घर में डायनेमिक्स बदलते। फरहाना ने जवाब दिया, 'मुझे गेम में बने रहने के लिए लव एंगल की जरूर नहीं है।' वहीं, बसीर कुनिका को बताते हैं कि जब मैं एक ऐसे इंसान के साथ होता हूं जो थोड़ा मेरी तरह है, थोड़ा टॉक्सिक है, थोड़ा क्रेजी है तब मुझे लगता है कि यह बैलेंस है।
फरहाना कहती हैं, 'मुझे बसीर की तरफ से फेंक लग रहा है लेकिन नेहल का नहीं पता।' इस पर अभिषेक कहते हैं, 'मुझे पता है दोनों परफॉर्म कर रहे हैं बैठकर।' हालांकि शो में बीते हफ्ते फरहाना ने कहा था कि नेहल बसीर को पसंद करती है। हालांकि दोनों के बीच यह लव एंगल कितना सच्चा है या फेंक है। यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें- गाजा से कर डाली दिवाली की तुलना, राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर करा दिया बवाल
वीकेंड पर नहीं हुआ एलिमिनेशन
बसीर शुरुआत में फरहाना के साथ लव एंगल बनाने की कोशिश कर रहे थे। वह घर में अक्सर फरहाना के साथ फ्लर्ट करते नजर आते थे। अब बसीर नेहल के साथ नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार पर कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ क्योंकि दिवाली थी। घर से मिड वीक में कोई जाता है या नहीं। यह देखना दिलचस्प होगा।