आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'थामा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की यह पहली रोमोंटिक मूवी है। 'थामा' से पहले इस यूनिवर्स में 'स्त्री', 'भेड़िया', 'स्त्री 2', 'मुंज्या' का नाम शामिल है।
'थामा' को लेकर काफी बज बना हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह फिल्म है हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है तो इसमें अन्य किरदार भी कैमियो रोल में नजर आए। दर्शकों ने सबसे ज्यादा वरुण धवन को भेड़िया के किरदार में पसंद किया है।
यह भी पढ़ें- गाजा से कर डाली दिवाली की तुलना, राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर करा दिया बवाल
'थामा' में छाए वरुण धवन
थामा का एक सीन है जिसमें वरुण धवन भेड़िया के रूप में आयुष्मान खुराना से लड़ रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म से सबसे ज्यादा इस सीन के वायरल हुए। लोग वरुण धवन की तारीफ कर रहे हैं। 'स्त्री 2' में भी वरुण धवन ने भेड़िया बनकर कैमियो रोल प्ले किया है।
यह भी पढ़ें- 'शोले' से लेकर 'धमाल' तक, अपनी अदाओं से Meme किंग बन गए असरानी
दर्शकों को कैसी लगी थामा?
'थामा' को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में वैंपायर और बेताल की कहानी को दिखाया गया है। कुछ लोगों के कहना है कि फिल्म में आयुष्मान, रश्मिका और नवाजुद्दीन ने बेहतरीन तरीके से निभाया है। यह एक वन टाइम वॉच मूवी है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में कुछ भी नयापन नहीं है। इतना ही नहीं लोग इस फिल्म को हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे कमजोर सीरीज बता रहे हैं। फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करती है। इसके लिए कल तक का इंतजार करना होगा।
फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने सीरीज की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म अगले दिसंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनीत ने मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म बॉलीवुड में हिट रही।