बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार असरानी का 20 अक्टूबर को निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से फैंस सदमे में है। उन्हें कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें जुहू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। असरानी ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी, गुजराती समेत कई अन्य भाषाओं में काम किया था।
1960 के दशक में उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 1970 और 1980 के दशक में असरानी बॉलीवुड के बड़े हास्य एक्टर बन गए। उन्हें उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता था। उन्होंने दर्शकों को सिर्फ पर्दे पर हंसाया ही नहीं बल्कि निगेटिव रोल भी प्ले किए थे।
यह भी पढ़ें- 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' असरानी का 84 साल की उम्र में निधन
इन फिल्मों में असरानी ने निभाया था आइकोनिक रोल
असरानी ने 'शोले', 'नमक हराम', 'गुड्डी', 'बावर्ची', 'छोटी सी बात', 'चुपके-चुपके' और 'पति पत्नी और वो जैसी कई फिल्मों में किया था। भले ही वह आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके काम को दर्शक हमेशा याद करेंगे। हम आपको उनके करियर के कुछ बेहतरीन सीन के बारे में बता रहे हैं जिसे उन्हें पहचान मिली।
शोले (1975)
असरानी ने 'शोले' में एक बड़बोले जेलर का किरदार निभाया था। फिल्म से उनका यह डायलॉग 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' काफी पॉपुलर हुआ था। उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेसिव चेहरे ने इस डायलॉग को अमर बना दिया।

चुपके-चुपके (1975)
ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'चुपके- चुपके' में असरानी ने पीके श्रीवास्तव का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके डायलॉग्स और सिचुएशनल कॉमेडी आज तक लोगों को याद है।
अमर अकबर और एंथनी
इस फिल्म में उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में उनका किरदार काफी मजेदार था जिसकी वजह से दर्शक खूब एंटरटेन हुए थे।
यह भी पढ़ें- 'मेरी नहीं अपने परिवार की चिंता करो', सलमान खान पर फिर बरसे अभिनव कश्यप

धमाल
'धमाल' मूवी में असरानी की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने मजाकिया पिता के किरदार निभाया। फिल्म का पायलाइट वाला सीन दर्शकों को आज भी याद है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'हेरा फेरी' में भी शानदार काम किया था।
खट्टा -मिट्ठा
'खट्टा- मिट्ठा' एक पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में उनकी दमदार कॉमेडी ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे।