फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सलमान खान ने बिग बॉस 19 में कहा था कि मेरे बारे में बात करने से अच्छा है। तुम हर किसी के बारे में सिर्फ बुरा बोल रहे हो। कुछ काम करो। अब सलमान के बयान पर अभिनव ने पलटवार किया है। अभिनव ने कहा कि सलमान को मेरे नहीं अपने परिवार की चिंता करनी चाहिए। साथ ही अभिनव ने बताया कि उन्होंने 'दबंग 2' क्यों साइन नहीं की थी?
अभिनव ने कहा, 'वे भी डर जाते हैं। उनका क्या होगा। मैं खुद को संभाल लूंगा लेकिन उनके परिवार का क्या होगा? बड़ा लंबा चौड़ा खानदान है। उन्हें भी चिंता होती है, है ना। वे कायर हैं। उन्होंने बिग बॉस में जो कहा, उस समय भी ऑडियंस की आंखों में देख नहीं पा रहे थे।'
यह भी पढ़ें- 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' असरानी का 84 साल की उम्र में निधन
सलमान को मुझे दबंग के लिए देने चाहिए था 200 करोड़
अभिनव ने बॉलीवुड ठिकाना पॉडकास्ट पर कहा, 'आप पहले खुद कुछ काम क्यों नहीं करते। दूसरे लोगों का लोगों का काम चुराने के बजाय अच्छा काम करें। दूसरों को ज्ञान ने दें।' उन्होंने दबंग के लेखक- निर्देशक के रूप में कम फीस देने के लिए सलमान की आलोचना की। अभिनव ने कहा, 'निर्देशक बनने से पहले मैं दबंग का लेखक हूं। सब कुछ स्क्रिप्ट से ही शुरू होता है। इंडस्ट्री में इसे सलमान खान से बेहतर कोई नहीं जानता है। वह सलीम खान के बेटे हैं। सलीम खान ने लगभग 25 इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें अमिताभ बच्चन से अधिक पैसा मिला है। उस हिसाब से तो अगर सलमान को दबंग के लिए 150 करोड़ रुपये मिले तो मुझे 200 करोड़ रुपये मिलने चाहिए था, है ना?लेखक तय करता है कि फिल्म का निर्देशन और निर्माण कौन करेगा। अरबाज ने मुझसे फिल्म प्रोड्यूस करने देने की अपील की थी। यह फिल्म हमेशा से मेरी थी। यह जानने के बावजूद इन लोगों ने इसे मुझसे छीनने की कोशिश की है। अरबाज ने बतौर निर्देशक इस फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि दबंग 2 के सीक्वल को जब अभिनव ने मना कर दिया था तब अरबाज ने उस फिल्म का निर्देशन किया था।'
अभिनव ने आगे कहा, 'किसने कहां कि वे चाहते हैं कि मैं फिल्म में रहूं? आप सभी जानते हैं वे स्टीवन स्पीलबर्ग को फिल्म में लेना चाहते होंगे लेकिन इसके लिए दूसरे पक्ष को भी हां कहना होगा। उन्होंने मुझसे फिल्म निर्देशित करने की विनती की लेकिन मैंने मना कर दिया। इसके बाद अरबाज ने मुझे बदनाम करने के लिए कई आर्टिकल पब्लिश करवाए थे।'
यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बता गए सलमान खान? समझिए हंगामे की वजह
अभिनव ने क्यों साइन नहीं की 'दबंग 2'?
अभिनव ने कहा, 'जब अरबाज मुझसे दबंग के सैटेलाइट लॉन्च पर मिले तो उन्हें चिंता थी कि कहीं मैं उनसे ज्यादा फीस न मांग लू। अरबाज ने मुझसे मुंह बनाकर पूछा था कि क्या मैं दबंग 2 के लिए ज्यादा चार्ज करूंगा लेकिन मैंने पहले की तरह उनसे पैसे के बारे में कोई बात नहीं की। अभिनव ने दावा किया कि उन्होंने मान लिया कि मैं दबंग 2 कर रहा हूं और फिर उन्होंने मुझ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया जैसे कि उन्होंने पहली फिल्म के दौरान किया था। मुझसे मेरे दूसरे प्रोजेक्ट्स छोड़ने के लिए कह गए थे उस समय मैंने श्री अष्टविनायक सिने विजन के साथ फिल्म साइन की थी लेकिन खान ने कहा कि मैं इस फिल्म को दबंग 2 के बाद ही कर सकता हूं। अरबाज सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट जल्द से मुफ्त में लिखवाना चाहते थे।'