logo

ट्रेंडिंग:

'थामा' या 'एक दीवाने की दीवानियत', बॉक्स ऑफिस पर किसका चला सिक्का?

दिवाली पर 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों में से किस ने ज्यादा कमाई की।

Thamma and Ek Deewane Ki Deewaniyat

थामा और एक दीवाने की दिवानियत पोस्टर, Photo Credit: Social Media

मैडकॉक फिल्म्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थामा' रिलीज कर दी है। यह एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें थी। 'थामा' के साथ सिनेमाघरों में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर किसे दर्शकों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक 'थामा' ने पहले दिन 24.87 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने 'स्त्री 2' और 'भूल भुलैया 3' से भी कम कमाई की है जो पिछल साल दिवाली पर रिलीज हुई थी। 'स्त्री 2' ने पहले दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, 'भूल भुलैया 3' ने 32 करोड़ का बिजनेस किया था। 'भूल भुलैया 3' के साथ पिछले साल रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- BB 19: फरहाना को छोड़ नेहल संग कोजी हुए बसीर, घर में शुरू हुई नई लव स्टोरी

 

थामा

 

'थामा' मैडकॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या', 'स्त्री 2' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में वैंपायर और बेताल की कहानी को दिखाया गया है। इस यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी फिल्म 'थामा' है। मेकर्स ने 'थामा' के रिलीज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'शक्ति शालिनी' की अनाउंसमेंट कर दी है। यह फिल्म 2026 में दिसंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनीत पड्डा लीड रोल प्ले करेंगी।

 

एक दीवाने की दीवानियत

 

इस दिवाली हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। रोमांटिक ड्रामा मूवी ने पहले दिन 8. 50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

यह भी पढ़ें- आयुष्मान-रश्मिका की 'थामा' में छाए वरुण धवन, कैमियो रोल में लूटी वाहवाही

 

'एक दीवाने की दीवानियत' ने 'धड़क 2' (4 करोड़ रुपये) और 'मेट्रो इन दिनों' ( 3 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म के प्रमोशन के लिए हर्षवर्धन खुद सिनेमाघरों के बाहर टिकट बेचने के लिए गए थे और स्टीकर चिपाकते हुए देखा गया था जिस पर उन्होंने दर्शकों से कहा था कि मेरी फिल्म इस बार थिएटर में देखने जरूर जाएं। इससे पहले हर्षवर्धन की 'सनम तेरी कसम' रिलीज हुई थी। 'सनम तेरी कसम' उस समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी लेकिन बाद में इस फिल्म की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म को री रिलीज में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap