साउथ सुपरस्टार थलपित विजय के करियर की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। पहले यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था। फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है जिसकी वजह से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया कि अनएक्सपेक्टेड सरकमस्टेंसस की वजह से ऐसा हुआ है। हम जल्द ही नई तारीक का ऐलान करेंगे।

 

KVN ने स्टेटमेंट में कहा, 'भारी मन से अपने मूल्यवान स्टेकहोल्डर और दर्शकों के साथ अपना अपडेट शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज को कुछ कारणों से टालना पड़ा जो हमारे कंट्रोल में नहीं था। हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप धैर्य और अपना प्यार बनाए रखें। आपका अटूट समर्थन ही हमारी ताकत है और पूरी जन नायगन टीम के लिए सब कुछ है।'

 

यह भी पढ़ें- फोटो, होटल और बीच..., 17 साल की लड़की और कार्तिक आर्यन का चक्कर क्या है?

कानूनी पचड़े में फंसी 'जन नायगन'

'जन नायगन' को सेंसर का सर्टिफिकेट का नहीं मिला था जिसके बाद मेकर्स मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने 7 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया। साथ ही सीबीएफसी को फिल्म की समीक्षा के लिए नई समिति बनाने का निर्देश दिया। बोर्ड ने कुछ संवादों को बदलने और कट लगाने का सुझाव दिया है।

 

इस मामले में कोर्ट 9 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी जिसकी वजह से मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी।

 

यह भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म, यश की 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज, लोग बोले- आ गया धुरंधर का बाप

विजय की आखिरी फिल्म है 'जन नायगन'

थलपति विजय पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि जन नायगन उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद वह पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय होंगे। अब विजय की यह फिल्म कब रिलीज होगी? इसका दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा।