कपूर परिवार से जुड़े कई किस्से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं। यह भी सभी जानते हैं कि कपूर खानदान खाने-पीने का शौकीन रहा है, खासकर नॉनवेज को लेकर। इसी बीच शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर का एक बयान काफी चर्चा में आ गया है। उन्होंने शाकाहारी लोगों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे रेसिस्ट होते हैं। कुणाल कपूर ने यह बयान पूजा भट्ट के पॉडकास्ट में दिया, जिसे लेकर काफी बहस हो रही है।
कुणाल कपूर, शशि कपूर के बेटे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘सिद्धार्थ’ से की थी। इसके बाद वह ‘जुनून’, ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ और ‘उत्सव’ जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि 80 के दशक में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और बाद में अपनी एक ऐड कंपनी शुरू की।
यह भी पढ़ें- बुरे वक्त में कैसे रहते हैं शाहरुख खान? गिरिजा ओक ने बताया सीक्रेट
कुणाल ने क्या कहा?
पूजा भट्ट के पॉडकास्ट 'द पूजा भट्ट शो' में बातचीत के दौरान कुणाल ने कहा, 'मैं शाकाहारियों को हिकारत भरी नजरों से देखता हूं। मुझे लगता है कि वेजिटेरियन रेसिस्ट होते हैं।' इस पर पूजा भट्ट बोली और पूछा, 'तो क्या मैं रेसिस्ट हूं।' कुणाल बोले, 'हां आप भी क्योंकि आपने मुझे नॉन वेजिटेरियन खाने से रोका। मेरी टेबल पर आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनों खाना मिलेगा। पर जब मैं किसी शाकाहारी के घर जाता हूं तो वे लोग मुझे मांसाहारी खाना नहीं देते। अपने घर पर तो मैं उनको वेज और नॉन-वेज दोनों फूड देता हूं।'
कुणाल इन सब बातों को मजाकिया अंदाज में ही बोल रहे थे पर इनका यह बयान बहुत वायरल हो रहा है। पॉडकास्ट की बातें सामने आने के बाद रेडिट यूजर कुणाल की आलोचना करना शुरू कर दिया। यूजर को लगता है कि वह घमंडी है। दूसरों की खाने की आदतों को लेकर इनका रवैया अपमानजनक है। एक यूजर ने लिखा, 'ठीक है कुणाल, शांत हो जाओ। दुनिया तुम्हारी जरूरतों के हिसाब से नहीं चलती। अगर तुम किसी के घर या किसी देश में जाते हो तो हर समय खुद को पीड़ित बताने के बजाय वहां के माहौल में ढलना जरूरी है। अरे हां, यह तो कपूर है। मैं अपनी बात बर्बाद नहीं करूंगा।'
यह भी पढ़ें- 60 की उम्र, 40 वाला स्टारडम, बॉलीवुड में तीनों खानों का जलवा क्यों है?
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'नस्लवाद भेदभाव या बहिष्कार जैसा नहीं है। इन लोगों को डिक्शनरी की ज़रूरत है क्योंकि उन्हें लगता है कि वे समझदार लग रहे हैं जबकि असल में वे बेवकूफ हैं।' एक ने लिखा, 'वे बेवकूफ हैं, उनमें से ज्यादातर अपने सभी संसाधनों के बावजूद 12वीं क्लास भी पास नहीं कर पाते, कॉलेज/यूनिवर्सिटी जाना तो दूर की बात है। कपूर परिवार के लोग कम से कम बहुत समझदार तो नहीं हैं।'
रणवीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनकी पीआर टीम ने दावा किया कि भगवान राम की भूमिका के लिए उन्होंने नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर, नेटफ्लिक्स के शो ‘डाइनिंग विद द कपूर’ में नॉन-वेज जैसे खाने को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद कुणाल के बयान ने इस नॉन-वेज बहस को और ज्यादा हवा दे दी।
