logo

ट्रेंडिंग:

बुरे वक्त में कैसे रहते हैं शाहरुख खान? गिरिजा ओक ने बताया सीक्रेट

फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख के साथ काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस गिरिजा ओक ने बताया कि उनके सबसे कठिन दौर में भी SRK तनाव के बावजूद शांत और प्रोफेशनल बने रहे।

SRK & Girija

SRK & गिरिजा, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

शाहरुख खान (SRK) के साथ कई कलाकार काम कर चुके हैं और सभी ने अपने अनुभव अलग-अलग तरीकों से शेयर किए हैं। हाल ही में फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख के साथ काम करने वाली ऐक्ट्रेस गिरिजा ओक ने भी अपना अनुभव बताया। गिरिजा ने कहा कि उन्होंने शाहरुख के साथ उनके सबसे मुश्किल दौर में काम किया। उन्होंने बताया कि लाइफ के अपने सबसे खराब समय में भी शाहरुख बेहद शांत रहते थे, जो उनकी प्रोफेशनल समझ को दिखाता है।

 

गिरिजा उस समय की बात कर रही है जब अक्टूबर 2021 में एक क्रूज शिप पर NCB की रेड के बाद उनके बेटे आर्यन खान को जेल हुई थी। गिरिजा आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। उन्होंने हाल ही में AI-मॉर्फ्ड फोटोज को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका 12 साल का बेटा जब बड़ा होकर ये तस्वीरें देखेगा तो उसे कैसा लगेगा।

 

यह भी पढ़ें- 60 की उम्र, 40 वाला स्टारडम, बॉलीवुड में तीनों खानों का जलवा क्यों है?

 

गिरिजा ने क्या बताया? 

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में गिरिजा ने कहा, 'मैंने उनकी जिंदगी के बहुत मुश्किल दौर में उनके साथ शूटिंग की है। SRK ने अपने अंदर की उथल-पुथल को अपने काम पर उसका असर पड़ने नहीं दिया' एक्ट्रेस के मुताबिक, कई लोगों ने एकजुटता दिखाने के लिए टिकट खरीदा और पठान देखा। गिरिजा ने याद करते हुए बताया, 'मैंने उनसे (शाहरुख) कहा कि आज इस देश में बहुत से लोग आपसे कहना चाहेंगे कि हम आपके साथ हैं। मैं बस आपका हाथ पकड़कर कहना चाहती थी कि हम आपके साथ हैं।'

 

गिरिजा ने आगे कहा, 'लोगों ने पठान को पर्सनली लिया जैसे कि यह बदले का एक तरीका हो। ऐसा लग रहा था कि लोगों ने इस फिल्म को हिट बनाने की जिम्मेदारी खुद ले ली थी' NCB की रेड में आर्यन खान की गिरफ्तारी के एक साल बाद 2023 में जवान रिलीज हुई। दुनिया भर में 1050.3 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ यह फिल्म हिट रही।

'आपा एक बार भी नहीं खोया'

गिरिजा ने आगे बताया कि शाहरूख भलें ही अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेल रहे थे लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानी को सेट पर अपने व्यवहार में दिखने नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'सेट पर उन्होंने एक बार भी अपना आपा नहीं खोया। उन्होंने कभी किसी पर चिल्लाया नहीं। वह हमेशा समय पर आते थे और अपना काम अच्छे से करते थे।'

 

यह भी पढ़ें-अल्लू अर्जुन के खिलाफ चार्जशीट फाइल, क्या है संध्या थिएटर मामला?

 

उन्होंने आगे कहा, 'हमने उनके साथ कई महीनों तक शूटिंग की। मैंने सच में उन्हें इन सभी दौर से गुजरते हुए देखा' गिरिजा ने यह भी कहा कि लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में उनकी मौजूदगी को लेकर हुए विवाद के बीच उन्होंने चुप रहना सही समझा। साथ ही अपने बेटे की गिरफ्तारी के समय भी उन्होंने पब्लिक अपीयरेंस से ब्रेक ले लिया था।

गिरिजा कब चर्चा में आई?

गिरिजा ओक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे AI-मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरों पर दुख और गुस्सा जताया था। उन्होंने तीन भाषाओं में वीडियो जारी कर कहा था कि उनका 12 साल का बेटा जब बड़ा होकर ये तस्वीरें देखेगा तो उसे कैसा लगेगागिरिजा ओक मराठी और हिंदी सिनेमा की ऐक्ट्रेस हैं। नीली साड़ी वाली तस्वीरों से वह 'नेशनल क्रश' कहलाईं थी।

Related Topic:#Bollywood

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap