बॉलवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी है। 'छावा' में वह छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे लिए ये किरदार सबसे ज्यादा मुश्किल था। इस कैरेक्टर में फिट होने के लिए मुझे फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ा।

 

उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हर एक चीज को लेकर बहुत सजग थे। वह फिल्म की शूटिंग तब तक शुरू नहीं करते जब तक मैं एक योद्धा की तरह नहीं दिखता हूं। वह नहीं चाहते थे कि वीएफएक्स का इस्तेमाल कर दर्शकों के साथ धोखा किया जाए।

 

ये भी पढ़ें- 'पॉडकास्ट में संस्कारी, लेटेंट में फूहड़,' ट्रोल हो रहे TRS के रणवीर

 

विक्की के करियर का सबसे मुश्किल किरदार

 

विक्की ने 'छावा' के बारे में बात करते हुए कहा कि इस किरदार के लिए मुझे 25 किलो मसल वेट बढ़ाना था जो मेरे लिए सबसे मुश्किल था। मुझे मसल वेट बढ़ाने में करीब 7 महीने लग गए। इसके अलावा मुझे घुड़सवारी, तलवारबाजी और सभी तरह की ट्रेनिंग लेनी पड़ी। निर्देशक चाहते थे कि फिल्म का हर सीन बिल्कुल रियल लगना चाहिए। उन्होंने वीएफएक्स का इस्तेमाल करने से मना करा दिया। 'छावा' एक्टर ने कहा कि फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ मैंने अपने बाल और दाढ़ी भी बढ़ाई थी।

 

फाइटिंग सीक्वेंस में है 500 स्टंट परफॉर्मर

 

ये भी पढ़ें- 215 लड़कियों को पीछे छोड़ कैसे मावरा होकेन को मिली 'सनम तेरी कसम'

 

विक्की ने कहा, फाइटिंग सीक्वेंस को 2000 लोगों के साथ शूट किया गया जिसमें भारत के 500 टॉप स्टंट परफॉर्मर थे। फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा कि अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं। उनकी तस्वीरें देखने के बाद उन्हें लुक में पहचान पाना मुश्किल था। उन्हें अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है। अपनी दमदार काम से वह दर्शकों को हैरान कर देने वाले हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसूबाई का किरदार निभाया है।

 

'छावा' इस महीने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।