यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर वेब सीरीज 'यूपी 77' बनाई गई है। विकास दुबे की पत्नी ने हाई कोर्ट से इस सीरीज के रिलीज पर रोक लगाने की अपील करते हुए याचिका दायर की है। यह सीरीज 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। विकास की पत्नी के वकील ने इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करने की मांग की है।

 

इस केस की सुनवाई अब कल यानी 24 दिसंबर को होगी। इस मामले में हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और वेब सीरीज के निर्माताओं से जवाब मांगा है।

 

यह भी पढ़ें- क्रिसमस पर 5 साल में रिलीज हुई 7 फिल्में, 4 फ्लॉप, कार्तिक की फिल्म पर निगाहें

विकास दुबे की पत्नी ने दायर की याचिका

याचिका में विकास की पत्नी ऋचा दुबे ने बताया है, 'वेब सीरीज में सनसनीखेज व्यक्तिगत घटनाएं और निजी घटनाएं शामिल हैं जो गोपनीयता, गरिमा और प्रतिष्ठा पर गंभीर हमला करती हैं। उन्होंने कहा कि यह शो उनके परिवार के निजी जीवन में हस्तक्षेप करता और संविधान के आर्टिकल 21 के तहत उनके अधिकारों का उल्लंघन करता है। याचिकाकर्ता को आशंका है कि इस सीरीज की वजह से उनकी गरिमा को नुकसान पहुंच सकता है। इस सीरीज के उनके पुराने घाव फिर से उजागर हो सकते हैं।'

 

कौन था कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे?

 

दुबे 2020 में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। राज्य पुलिस के अनुसार कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी दुबे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में आत्मसमर्पण कर दिया था और उसे उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था, तभी उसे ले जा रहा वाहन पलट गया और दुबे ने कथित तौर पर भागने का प्रयास किया। 

 

यह भी पढ़ें-  कौन हैं कृति सेनन के जीजा? छोटी बहन नुपुर इस दिन रचाएंगी शादी

 

इसी दौरान वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। दुबे की पत्नी ने उच्च न्यायालय से सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने की अपील की। ​​हालांकि, अदालत ने कहा कि वह बुधवार को दोनों पक्षों की बात सुनेगी और फैसला लेगी।