म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने अपने ऊपर लगे धोखाधड़ी और साथ ही कैरेक्टर पर लगे आरोपों पर कड़ा रुख अपनाया है। इसी सिलसिले में उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैन को बताया है कि उनके वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली के विद्यान माने को 10 करोड़ रुपये की मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। पलाश ने इन दावों को पूरी तरह से 'निराधार' और 'तथ्यात्मक रूप से गलत' करार देते हुए कहा कि ये आरोप उनकी प्रतिष्ठा को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं।
पलाश ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातें अपमानजनक हैं और वे अपने चरित्र को खराब करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे। इससे पहले भी पलाश ने एक बयान जारी कर विद्यान के दावों को 'असभ्य' बताया था और अब मामला कानूनी नोटिस तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: 'अंकल ने कमर को छुआ, अश्लील इशारे किए,' मौनी रॉय के साथ इवेंट में हुई बदतमीजी
क्या हैं विद्यान माने के आरोप?
मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और 2024 में वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) की ओर से चुनाव लड़ चुके विद्यान माने ने पलाश मुच्छल पर दो बड़े आरोप लगाए हैं। विद्यान का पहला आरोप है कि पलाश ने उन्हें अपनी फिल्म 'नजरिया' में निवेश करने और एक्टिंग का मौका देने का लालच देकर मार्च 2025 तक कुल 40 लाख रुपये लिए। शिकायत के अनुसार, पलाश ने उन्हें 25 लाख के निवेश पर 12 लाख के मुनाफे का वादा किया था लेकिन प्रोजेक्ट पूरा न होने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें इस बारे में कोई जवाब नहीं मिला।
पैसे के विवाद के साथ-साथ विद्यान ने पलाश के निजी जीवन पर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि 23 नवंबर 2025 को शादी की तैयारियों के दौरान पलाश को किसी दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था, जिसके बाद भारतीय विमेन क्रिकेटरों ने उनकी पिटाई की थी। इलके साथ ही विद्यान ने पलाश के परिवार पर भी ब्लैकमेल करने और ज्यादा पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: Border 2 देखने ट्रैक्टर पर पहुंचे लोग, सनी देओल के फैंस ने इंटरनेट पर काटा गदर
पलाश मुच्छल ने इन सभी व्यक्तिगत और पेशेवर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। अब यह विवाद कानूनी लड़ाई का रूप ले चुका है।
