बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय हाल ही में हरियाणा के करनाल में एक इवेंट में शामिल हुई थी। इस इवेंट में उनके साथ बदतमीजी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ में कुछ बुजुर्ग पुरुष भी शामिल थे जिन्होंने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की।
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने बताया कि जब वह स्टेज पर जा रही थी तब कुछ मर्दों ने फोटो खिंचवाने के बहाने उनकी कमर को छुआ। उन पर भद्दे कमेंट किए। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Border 2 देखने ट्रैक्टर पर पहुंचे लोग, सनी देओल के फैंस ने इंटरनेट पर काटा गदर
मौनी के साथ इवेंट में हुई बदतमीजी
मौनी ने लिखा, 'पिछले दिनों करनाल में एक इवेंट था और मैं वहां के लोगों के व्यवहार से बहुत निराश हूं। खासकर दो अंकल जो हमारे दादा-दादी की उम्र के थे। जैसे ही इवेंट शुरू हुआ और मैं मंच की तरफ बढ़ी, अकंल और उनके परिवार के पुरुष सदस्य मेरी कमर पर हाथ रखकर फोटो खींचवाने के लिए बढ़े। मैंने उनसे कहा कि अपना हाथ हटा लें तो ये बात उन लोगों को पसंद नहीं आई।'
मौनी ने आगे लिखा, 'स्टेज पर स्थिति और खराब हो गई। आगे खड़े दो मर्दों ने अश्लील इशारे किए और गालियां दे रहे थे। मुझे जब इस बात का एहसास हुआ तो विनम्रता से उन्हें ऐसे करने से मना किया। इसके बाद उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया। मैं बीच परफॉर्मेंस से बाहर जाने लगीं और फिर तुरंत वापस आकर अपनी परफॉर्मेंस पूरी। इसके बाद भी वे नहीं रुके और न ही किसी परिवार वाले या आयोजकों ने उन्हें आगे से हटाया।'

यह भी पढ़ें: Border 2 के रिलीज से पहले खूब शोर, फिर रोल क्यों नहीं? अहान शेट्टी का क्या होगा?
अंकल लो एंगल से बना रहे थे वीडियो
उन्होंने आगे कहा, 'अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता था तो मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि नई लड़कियां जो काम करने या शो करना शुरू करती हैं उन पर क्या बीतती होगी। हम कलाकार हैं और अपनी कला के जरिए मेहनत से रोटी कमाने की कोशिश कर रहे हैं।'
मौनी ने आगे कहा, 'मुझे यह भी बताना है कि स्टेज काफी ऊंचाई पर था और ये अंकल लोग नीचे के एंगल से वीडियो बना रहे थे। जब उन्हें किसी ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गालियां दीं। मुझे अपने देश के लोगों और अपनी परपंराओं से प्यार है लेकिन ये सब कितनी बेशर्मी है मर्द होने का घमंड। मैं कभी भी अपने साथ होने वाली निगेटिव चीजो के बारे में पोस्ट नहीं करती हूं लेकिन ये सब। मेरे पास शब्द नहीं है। मेरे पास कोई शब्द या गाली नहीं जो इसे सही ठहरा सकें। हम कलाकार इन कार्यक्रमों में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने और उनकी खुशी में शामिल होने जाते हैं। हम उनके मेहमान हैं और हमें इस तरह से परेशान करते हैं। छी।' वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी आखिरी बार पर्दे पर संजय दत्त और सनी सिंह के साथ 'द भूतनी' में नजर आई थीं।