अमेरिका में एक लाख अंडों की चोरी का मामला उलझता जा रहा है। पुलिस अभी तक इसको सुलझा नहीं सकी है। मामला पेंसिल्वेनिया का है, जहां बीते शनिवार को अंडों की चोरी हो गई थी। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस बारे में कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है। 

क्या है पूरा मामला?

अंडों की चोरी का मामला पेंसिल्वेनिया के ग्रीनकैसल की एंट्रीम टाउनशिप का है। पुलिस के मुताबिक, अंडों की चोरी 1 फरवरी की रात 8 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। कुछ बदमाश पेटे एंड गैरी ऑर्गनिक्स के ट्रक से एक लाख अंडे चुरा ले गए थे। ये कंपनी दुकानों में अंडों का डिस्ट्रीब्यूशन करती है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि मामले को सुलझाने के लिए जांच एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें-- 'अवैध प्रवासी, अपराधी नहीं हैं...,' UN के नियमों के खिलाफ जा रहा US?

क्यों चोरी हुए अंडे?

अभी तक इन अंडों को चोरी करने का मकसद सामने नहीं आया है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। पेंसिल्वेनिया पुलिस की प्रवक्ता मेगन फ्रेजर का मानना है कि हो सकता है कि बढ़ती कीमतों के कारण अंडों को चुराया गया हो।


बर्ड फ्लू के चलते हर महीने लाखों मुर्गियों को मारा जा रहा है। इस कारण अंडों की कीमतों में उछाल आ गया है। अमेरिका में दिसंबर में एक दर्जन अंडों की औसत कीमत 4.15 डॉलर (360 रुपये) पहुंच गई है। माना जा रहा है कि इस साल अंडे की कीमतें 20 फीसदी और बढ़ सकती हैं। पेंसिल्वेनिया में जो अंडे चोरी हुए हैं, उसकी कीमत 40 हजार डॉलर (करीब 35 लाख रुपये) आंकी गई है। 

 

ये भी पढ़ें-- ट्रांसजेंडर्स को लेकर ट्रंप ने अब किस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए?

पुलिस के हाथ खाली

इस घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। मेगन फ्रेजर ने कहा, 'हमें लोगों से उम्मीद है कि अगर उन्हें कुछ भी पता होगा तो वो हमें बताएंगे।' अपराधियों को पकड़ने के लिए पूछताछ की जा रही है। CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फ्रेजर ने कहा, 'अपराधी इन अंडों को बेच सकते हैं या किसी प्रदर्शन में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें नहीं पता कि इन अंडों को क्यों चुराया गया?'


अंडों की इस चोरी पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि बदमाशों ने ट्रक से इतने सारे अंडों को कैसे चुराया? आमतौर पर एक ट्रक में 1.5 से 2 लाख डॉलर के अंडे होते हैं।