स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न फीका पड़ गया है। राजधानी बर्न से कुछ घंटे की दूरी पर बने एक बार में जोरदार धमाका हो गया है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि लोग नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी यहां धमाका हो गया।
यह धमाका स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में हुआ है। यह एक लग्जरी स्की रिसॉर्ट है। यह रिसॉर्ट स्विस आल्प्स में स्थित है, जो स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें रिसॉर्ट में आग लगी हुई दिख रही है। धमाके में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है लेकिन अब तक सही आंकड़ा सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें-- राहत भी, आफत भी... क्या-क्या लेकर आया है 2026? सब समझ लीजिए
कब हुआ धमाका?
स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना बार में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। तभी यहां धमाका हो गया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि यह धमाका रात 1:30 बजे हुआ।
पुलिस का कहना है कि इस धमाके में कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। हालांकि, अभी तक मौतों और घायलों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा कि धमाके में कई लोग मारे गए हैं लेकिन अभी कुछ बता नहीं सकते।
स्विट्जरलैंड की न्यूज एजेंसी कीस्टोन-एसडीए ने पुलिस के हवाले से बताया है कि धमाके के समय बार में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
धमाके के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई टीम मौजूद हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घायलों के लिए एयर एंबुलेंस भी रवाना हो गई है, ताकि जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।
यह भी पढ़ें-- खड़े-खड़े ही खुद पर पेशाब कर ले रहे लोग, न्यूयॉर्क में नए साल का ये कैसा जश्न?
कैसे हुआ धमाका?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में बार से आग की लपटें उठती दिखाई दे रहीं हैं। बताया जा रहा है कि धमाका आतिशबाजी के कारण हुआ होगा।
स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में कहा जा रहा है कि नए साल के जश्न के दौरान आतिशबाजी की गई थी और इसी कारण धमाका हो गया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया है। धमाका कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
