दुनियाभर में नए साल का आगाज हो गया है। दुनिया के तमाम मुल्कों में नए साल का जोरदार स्वागत किया गया। अमेरिका के न्यूयॉर्क में मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर नए साल का जश्न मनाया गया। टाइम्स स्क्वायर पर दशकों से नए साल पर 'बॉल ड्रॉप' इवेंट होता है। इस दौरान 60 सेकंड में एक बड़ी सी बॉल नीचे आती है और फिर ऊपर जाती है। इसे देखने के लिए सैकड़ों-हजारों लोग टाइम्स स्क्वायर पर पहुंचते हैं।
टाइम्स स्क्वायर पर 'बॉल ड्रॉप' होने से पहले कई प्रोग्राम होते हैं। बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज की परफॉर्मेंस होती है। ये सब देखने के लिए भारी भीड़ जमा होती है। आलम यह हो जाता है कि लोग घंटों तक खड़े रहते हैं। भीड़ इतनी होती है कि खड़े होने की जगह नहीं मिलती। अगर जगह मिल गई तो फिर वहां से बाथरूम के लिए भी जा पाना बड़ा मुश्किल होता है।
ऐसे में लोग अपने साथ ही डायपर लेकर जाते हैं, ताकि वहीं खड़े-खड़े पेशाब कर सकें। क्योंकि अगर जगह से हटे तो फिर दोबारा जगह मिलना लगभग नामुमकीन हो जाता है।
यह भी पढ़ें-- राहत भी, आफत भी... क्या-क्या लेकर आया है 2026? सब समझ लीजिए
डायपर लेकर पहुंचे हैं लोग
सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग बता रहे हैं कि वे अपने साथ डायपर लेकर आए हैं, ताकि पेशाब कर सकें।
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति टाइम्स स्क्वायर पर अपनी सर्वाइवल स्ट्रैटजी बता रहा है। वह कहता है कि 'अगर आप बाथरूम जाने के लिए भीड़ से बाहर निकलते हैं, तो आप अपनी जगह हमेशा के लिए खो देंगे। दोबारा एंट्री नहीं। कोई रहम नहीं।' इससे बचने के लिए लोग पैंटीलाइनर, पैड और एडल्ट डायपर पहन रहे हैं और वहीं पर पेशाब कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने पूछा- 'ईमानदारी से बताइए कि क्या आप अपनी जगह बनाए रखने के लिए खुद पर पेशाब करोगे। हां या न?'
ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'टाइम्स स्क्वायर में नए साल की शाम शुरू हो गई है। लोग अपनी जगह बनाने के लिए दौड़ रहे हैं। हकीकत यह है कि कोई पब्लिक बाथरूम नहीं है। एक बार अंदर जाने के बाद बाहर नहीं निकल सकते।'
उसने लिखा, 'कई लोग घंटों तक टिके रहने के लिए एडल्ट डायपर पहने हुए हैं। जरा सोचिए, ठंड में 18 घंटे इंतजार करना, पेशाब न कर पाना, सिर्फ 60 सेकंड के लिए बॉल ड्रॉप देखने के लिए।' उसने लिखा कि कुछ लोगों के लिए इंसान आज भी रहस्यमयी बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें-- कश्मीर से कन्याकुमारी तक, इंडिया ने कैसे किया नए साल का स्वागत?
'बॉल ड्रॉप' की इतनी दीवानगी क्यों?
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर 'बॉल ड्रॉप' दुनिया की सबसे फेमस न्यू ईयर सेलिब्रेशन है। ये हर साल 31 दिसंबर की रात को होता है, जब एक बहुत बड़ी चमकदार क्रिस्टल बॉल धीरे-धीरे नीचे गिरती है और ठीक मिडनाइट पर नए साल की शुरुआत का संकेत देती है।
जैसे ही रात के 11 बजकर 59 मिनट होते हैं, वैसे ही यह बड़ी सी बॉल नीचे आना शुरू होती है और 60 सेकंड में नीचे आती है। नीचे आने के बाद बॉल फिर से ऊपर जाती है। इस दौरान रंग-बिरंगी लाइटिंग होती है। ऊपर जाते समय बॉल लाल, नीले और सफेद रंग में चमकेगी।

यह प्रथा 1907 से चली आ रही है। तब 1908 का स्वागत किया गया था। इसे न्यूयॉर्क टाइम्स के मालिक ने शुरू किया था। तब यह बॉल लकड़ी और लोहे की होती थी। मगर अब यह क्रिस्टल की होती है। यह 12 फीट ऊंची और 12 हजार पाउंड वजनी बॉल है। इस साल यह इवेंट इसलिए भी खास है, क्योंकि अमेरिका की 250वीं सालगिरह का जश्न शुरू हो रहा है।