भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के मामले में टोरंटो पुलिस ने मुख्य संदिग्ध अब्दुल गफूर की खोज शुरू कर दी है। हिमांशी की लाश स्ट्रेचन एवेन्यू और वेलिंग्टन स्ट्रीट वेस्ट में एक घर में पाई गई। अधिकारियों का कहना है कि संभवतः वे दोनों रिलेशनशिप में थे और आपसी झगड़े की वजह से यह हिंसा हुई।
पुलिस ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को एक व्यक्ति के गायब होने की सूचना 19 दिसंबर 2025 को रात 10 बजकर 41 मिनट पर मिली। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो 20 दिसंबर को अधिकारियों एक घर के अंदर सुबह साढ़े बजे महिला की लाश मिली। पुलिस के मुताबिक महिला और संदिग्ध दोनों एक दूसरे को जानते थे।
यह भी पढ़ें- केरल में BJP की आहट से डर गया लेफ्ट? कहीं बंगाल की तरह साफ न हो जाएं
फर्स्ट डिग्री मर्डर
पूरे कनाडा में फर्स्ट डिग्री मर्डर का वॉरंट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने संदिग्ध की फोटो जारी कर दी और लोगों से अपील की है कि जिनके पास भी संदिग्ध के बारे में जानकारी हो वह सामने आए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हमने संदिग्ध की एक फोटो जारी कर दी है और पब्लिक से हम अपील करते हैं कि जिस किसी के पास भी इसके बारे में जानकारी हो वह हमें इसकी सूचना दे।'
भारतीय दूतावास ने किया पोस्ट
एक्स पर पोस्ट करके भारतीय दूतावास ने दुख जताते हए लिखा है, 'टोरंटो में भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या से हम लोग काफी दुखी और स्तब्ध हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
यह भी पढ़ेंं: केरल में लेफ्ट को हराने की तैयारी, कांग्रेस ने TMC से मिला लिया हाथ
दूतावास पिछले कुछ दिनों से मामले को नजदीकी से देख रहा है और अधिकारियों के साथ को-ऑर्डिनेट करके परिवार को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। ' पुलिस का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और मामले की जांच जारी है।
