चीन और अमेरिका के बीच चल रहा टैरिफ वॉर लगातार जारी है। दोनों तरफ से वार-पलटवार और मान-मुलव्वैल हो रहा है। इस बीच चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका से अपील करते हुए कहा है कि डोनांल्ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ को पूरी तरह से रद्द कर दें। इसके पीछ चीन ने दलील देते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर छूट देने की घोषणा की है।
चीन सरकार के प्रवक्ता ने कहा, 'हम अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह अपनी गलतियों को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाए, 'रेसिप्रोकल टैरिफ' की गलत प्रथा को पूरी तरह से रद्द करे और आपसी सम्मान के सही रास्ते पर लौट आए।'
लोगों में जगी राहत मिलने की उम्मीद
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ से छूट की घोषणा की थी। इस खबर से उपभोक्ताओं को कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
यह भी पढ़ें: USA में 30 दिन से ज्यादा रुके तो लग सकता है जुर्माना, ट्रंप का आदेश
नजरिया सही करने का आग्रह
वाणिज्य मंत्रालय ने आगे ट्रंप की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'बाघ की गर्दन पर लगी घंटी को केवल वही शख्स खोल सकता है जिसने उसे बांधा है। चीन ने ट्रंप प्रशासन से टैरिफ को लेकर अपना नजरिए को सही करने का आग्रह किया।
चीन ने कहा कि वे अभी भी कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को बाहर करने के कदम का मूल्यांकन कर रहे हैं। चीन का कहना है कि ट्रंप प्रशासन ने जो स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर 90 दिनों लिए टैरिफ रोक से बाहर रखा है, इसके बाद भी ज्यादातर चीनी वस्तुओं पर 145 प्रतिशत का टैरिफ लागू है।
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर
इससे पहले ट्रंप ने चीन पर पलटवार करते हुए उसके सभी सामानों पर 145 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था। शुक्रवार को चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था। इसके जवाब में अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर लगाए गए शुल्क को बढ़ाकर कुल 145 प्रतिशत कर दिया है। चीन ने अन्य देशों से भी ट्रंप के एकतरफा और दादागिरी भरे फैसले के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है।