अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं को सीजफायर पर बधाई दीउन्होंने ऐलान किया कि दो पड़ोसी दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच लड़ाई कुछ समय के लिए रूक जाएगीइस तरह से उन्होंने ट्रंप ने युद्ध रुकवाने का श्रेय लेते हुए अमेरिका की तुलना संयुक्त राष्ट्र से कीहालांकि, इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को कंबोडिया और थाईलैंड हिंसक जंग रोकने पर सहमत होने का ऐलान कर चुके हैं

 

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस मौके का इस्तेमाल पिछले आठ महीनों में आठ वैश्विक युद्धों में बीच-बचाव करने के अपने दावे को दोहरायाउन्होंने कहा कि 'शायद अमेरिका असली संयुक्त राष्ट्र बन गया है'

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने कौन सी गलती कर दी? 8 महीने बाद पाकिस्तान ने बताया

'ऐलान करते हुए खुशी हो रही है'

ट्रंप ने कहा, 'मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शुरू हुई लड़ाई कुछ समय के लिए रुक जाएगी, और वे हमारी हाल ही में हुई ओरिजिनल ट्रीटी के अनुसार शांति से रहने लगेंगेमैं दोनों महान नेताओं को इस तेजी से और बहुत सही नतीजे पर पहुंचने के लिए उनकी काबिलियत के लिए बधाई देना चाहता हूंनतीजा तेज और निर्णायक था, जैसा कि इन सभी स्थितियों में होना चाहिए!'

अमेरिका को मदद करने पर गर्व- ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा, 'हमेशा की तरह, अमेरिका को मदद करने में गर्व है! पिछले ग्यारह महीनों में मैंने जितने भी युद्ध और झगड़े सुलझाए और रोके हैं, शायद अमेरिका असली यूनाइटेड नेशंस बन गया है, जिसने रूस और यूक्रेन के बीच अभी चल रही मुसीबत सहित, उनमें से किसी में भी बहुत कम मदद की है।'

 

यह भी पढ़ें: 'जो चाहिए वह बलपूर्वक ले लेंगे', जेलिंस्की-ट्रंप मीटिंग से पहले बोले पुतिन

 

बता दें कि थाईलैंड और कंबोडिया ने लंबे समय से चलेरहे बॉर्डर विवाद पर करीब एक हफ्ते से चल रही लड़ाई को खत्म करने के लिए शनिवार को सीजफायर एग्रीमेंट पर साइन किएदोनों देशों के बीच रॉकेट, तोप और लड़ाकू विमानों से जंग में हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और 101 लोगों की मौत हुई हैइससे पहले जुलाई में पांच दिन की झड़प में 48 लोगों की जान गई थीबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दखल पर दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका