अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25% टैरिफ और पेनाल्टी की घोषणा के बाद भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को मरा हुआ बताया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि भारत और रूस जो भी करें उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है, वे चाहें तो अपनी मरी हुई अर्थव्यवस्था को और बदतर बना सकते हैं। इस पर कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप सही कह रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अदाणी के लिए भारत के लिए अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, 'भारत के साथ अमेरिका बहुत ज्यादा व्यापार नहीं करता है, इसके बावजूद उनकी तरफ से लगाया जाने वाला टैरिफ काफी ज्यादा है। वहीं, अमेरिका और रूस के बीच बिल्कुल व्यापार नहीं होता है। इसे ऐसे ही रहने देते हैं।' डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'मदवेदेव को सबक सिखाते हैं। उस हारे हुए शख्स को लगता है कि वह अब भी रूस का राष्ट्रपति है।' दरअसल मेदवेदेव ने कहा था कि ट्रंप अल्टीमेटम का गेम खेल रहे हैं, इससे रूस और अमेरिका के बीच जंग छिड़ सकती है।
इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने कहा था कि रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर इतना भारी भरकम टैरिफ लगाया जा रहा है। भारत ने हमेशा अपने अधिकांश सैनिक साजो-समान रूस से खरीदे हैं। ट्रंप ने कहा था, 'रूसी तेल के बड़े खरीदारों में भारत शामिल है। हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में खून बहाना बंद करे। इसी वजह से भारत को 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना देना होगा।'
यह भी पढ़ें: ट्रंप के 25% टैरिफ से सहमा शेयर मार्केट, Sensex-Nifty में भारी गिरावट
राहुल गांधी बोले- 'ट्रंप सही कह रहे हैं'
भारत की अर्थव्यवस्था को मरी हुई बताने पर वाले बयान पर डोनाल्ड ट्रंप को राहुल गांधी का साथ मिला हैं। गुरुवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'ट्रंप सही कह रहे हैं। हर कोई जानता है कि भारती की इकॉनमी डेड है। सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री यह नहीं जानते। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा। पूरी दुनिया यह जानती है। BJP ने अडाणी की मदद के लिए भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।'
टैरिफ लगा, ट्रेड डील का क्या हुआ?
टैरिफ की घोषणा के बाद भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, 'हमने अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान सुना है। हम इसके असर का अध्ययन कर रहे हैं। भारत और अमेरिका एक अच्छे और दोनों के लिए फायदेमंद व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं।
वहीं, ट्रेड डील पर ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम भारत से बात कर रहे हैं। देखते हैं क्या होता है। भारत के टैरिफ 100-150 फीसदी तक हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं।'
भारत ने ट्रेड डील के लिए डेडलाइन को बढ़ाने की अपील की है, क्योंकि 25 अगस्त को अमेरिकी टीम भारत आएगी और छठे दौर की बातचीत होगी। भारतीय अधिकारी सितंबर या अक्टूबर तक एक बड़ा समझौता करने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है। इनमें कृषि और डेयरी सेक्टर शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलों और डेयरी मार्केट को खोलने के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें: 1900 करोड़ की डील और ईरानी तेल; ट्रंप ने 6 भारतीय कंपनियों को किया बैन
टैरिफ का सबसे ज्यादा असर किन सेक्टर पर होगा?
इलेक्ट्रॉनिक्स: 2025 की दूसरी तिमाही में भारत ने अमेरिका को स्मार्टफोन स्पलाई करने के मामले में चीन को पछाड़ दिया। 25% टैरिफ से भारत में बने स्मार्टफोन की कीमत अमेरिका में बढ़ जाएगी। इससे चीन से प्रतिस्पर्धा के मामले में भारत पिछड़ सकता है।
हीरे और ज्वेलरी: भारत से अमेरिका को 9 अरब डॉलर (करीब 79 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा की ज्वेलरी निर्यात होती है। टैरिफ से ये महंगी हो जाएंगी।
दवाइयां: भारतीय फार्मा सेक्टर दुनिया भर में सस्ती दवाइयों का बड़ा सप्लायर है। अमेरिका भारत से जेनेरिक दवाइयां, वैक्सीन और एक्टिव इंग्रेडिएंट्स आयात करता है।
टेक्सटाइल: भारत से अमेरिका को हस्तनिर्मित सिल्क से लेकर कॉटन कपड़ों तक का निर्यात होता है।
