अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोकने के लिए व्हाइट हाउस में मुलाकात की। एक बार फिर यह बैठक में कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि दोनों देशों को अब जंग रोक देनी चाहिए लेकिन उनकी न तो यूक्रेन सुन रहा है, न ही रूस। उनकी टैरिफ और मदद रोकने वाली धमकियां भी बेकार जा रहीं हैं। एक बार फिर उन्होंने भारत पर फर्जी दावा भी किया, जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय बार-बार खारिज कर रहा है। उन्होंने फिर दावा किया कि अमेरिकी दबाव की वजह से भारत, रूस से तेल की खरीद में कटौती कर रहा है।

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात में यूक्रेन-रूस युद्ध के भविष्य को लेकर दोनों नेताओं के बीच गहरे मतभेद सामने आए। जेलेंस्की लंबी दूरी की मिसाइलें हासिल करना चाहते थे, वह इसी वजह से अमेरिका आए थे लेकिन उनकी मांग खारिज हो गई। वोलोदिमीर जेलेंस्की का तर्क था कि अगर ये हथियार यूक्रेन को मिले तो जंग में यूक्रेन मजबूत होगा। 

यह भी पढ़ें: 'नहीं माने तो गाजा जाकर मारना पड़ेगा', डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी

 

डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की की यह चर्चा एक बार फिर किसी हल पर नहीं पहुंची। लोगों ने इस बैठक को तनावपूर्ण और असहज करने वाला बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक के बाद साफ कहा कि दोनों पक्षों को युद्ध रोककर मौजूदा युद्ध रेखा पर समझौता करना चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, USA:-
युद्ध तुरंत बंद होना चाहिए। दोनों पक्ष अपने परिवारों के पास लौटें और खूनखराबा खत्म करें।

वोलोदिमीर जेलेंस्की क्या सोचते हैं?

वोलोदिमीर जेलेंस्की ट्रंप की थोपी गई शर्तों को मानने के लिए राजी नहीं हैं। उन्होंने यह मांग पहले भी खारिज की है। इस बार जेलेंस्की ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात बेमतलब नहीं है। टॉमहॉक मिसाइलों पर उन्होंने कहा कि वह ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि अमेरिका जंग को और बढ़ाना नहीं चाहता है। 

यह भी पढ़ें- शहबाज की तारीफ और ट्रंप की खुशी को क्या मिट्टी में मिला देगा हमास?

वोलोदिमीर जेलेंस्की, राष्ट्रपति, यूक्रेन:
डोनाल्ड ट्रंप समझते हैं कि यूक्रेनी क्षेत्र को लेकर बातचीत सबसे मुश्किल होगी। रूस इन मिसाइलों से  डरता है। 

बैठक की अहम बातें क्या रहीं?

  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने से अमेरिका की रक्षा क्षमता कमजोर हो सकती है।
  • पुतिन ट्रंप ने पुतिन के साथ भी फोन पर 2.5 घंटे की बातचीत की।
  • पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को धमकी दी कि टॉमहॉक से रूस-अमेरिका संबंध खराब होंगे।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की दोनों युद्ध खत्म करना चाहते हैं।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के साथ बुडापेस्ट में बैठक करने की संभावना जताई है।

यूरोपियन यूनियन क्या चाहता है?

रूस के साथ जंग में यूक्रेन अगर खदु को बचाए हुए है तो वह पश्चिमी देशों की वजह से ही है। वोलोदिमी जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक में ट्रंप पर नेताओं ने दबाव बनाया। यूरोपीय देशों ने एक सुर में कहा है कि वे यूक्रेन के साथ हैं, न्यायपूर्ण और स्थाई शांति ही जंग खत्म कर सकती है।