बांग्लादेश और भारत के रिश्ते इन दिनों अजीब स्थिति में चल रहे हैं। कभी भारत के विदेश मंत्री बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को अंतिम विदाई देने जाते हैं तो कभी दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर टकराव हो रहा है। बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से निकाले जाने के बाद पहले तो बांग्लादेश की टीम ने भारत आने से इनकार कर दिया। अब बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि IPL के मैचों का टेलीकास्ट या ब्रॉडकास्ट बांग्लादेश में नहीं किया जाएगा।
इससे पहले, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को चिट्ठी लिखकर बताया था कि बांग्लादेशी टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। BCB का कहना है कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खतरा है, ऐसे में उसके मैच किसी अन्य जगह पर न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएं। बता दें कि यह टी20 वर्ल्ड कप फरवरी में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। पाकिस्तान के मैच भी भारत के बजाय श्रीलंका में होंगे।
यह भी पढ़ें- नहीं चलेगी किसी की मर्जी... BCCI ने बांग्लादेश को दिया करारा जवाब
बांग्लादेश ने क्या कहा?
बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बताया है, 'बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आगामी IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स से बाहर करने के BCCI के फैसले ने बांग्लादेश के लोगों को बहुत दुखी और क्रोधित किया है। इन परिस्थितियों में बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक सभी IPL मैचों और उनसे जुड़े कार्यक्रमों का ब्रॉडकास्ट या टेलीकास्ट बांग्लादेश में नहीं किया जाएगा।'
यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर रहमान विवाद: भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा बांग्लादेश?
दरअसल, बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ जारी हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने भारत में प्रदर्शन किए थे। इसी क्रम में केकेआर और शाहरुख खान का भी विरोध किया गया था क्योंकि KKR ने इस साल बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा था। मुस्तफिजुर रहमान पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। इसी दबाव के चलते BCCI ने केकेआर को निर्देश दिया था कि वह अपनी टीम से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दे। इस पर भी बांग्लादेश की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी।
