बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से निकाले जाने के बाद विवाद बढ़ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलने पर विचार कर रहा है। BCB इस बात से खफा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल के घटनाक्रमों का हवाला देते हुए मुस्तफिजुर को KKR से निकालने का आदेश दिया।
बांग्लादेशी बोर्ड ने इसी को आधार बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से शिकायत करने की बात कही है। BCB वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी को बताना चाहता है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में आ सकती है। इसलिए बांग्लादेश के जितने भी मैच भारत में होने हैं, उन्हें श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए। टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के शुरुआती तीन मैच कोलकाता में होने हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय वनडे टीम का ऐलान, गिल-अय्यर की वापसी, पंत नहीं हुए बाहर
BCB ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
मुस्तफिजुर को KKR से हटाए जाने के बाद ही BCB के बोर्ड डायरेक्टर्स की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई। Zoom पर हुई इस मीटिंग के बाद BCB के मीडिया कमिटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'कोलकाता में हमारे टी20 वर्ल्ड कप के तीन मैच हैं। आज जो कुछ भी हुआ है उसके बारे में हम ICC को लेटर लिखेंगे।'
उधर बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल ने भारत में बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया। आसिफ नजरुल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा, 'खेल मंत्रालय का जिम्मेदार सलाहकार होने के नाते मैंने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कहा कि वह इस पूरे मामले की जानकारी ICC को दे। बोर्ड को ये बताना होगा कि जब किसी बांग्लादेशी क्रिकेटर को कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद भारत में खेलने की इजाजत नहीं मिल सकती, तो पूरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में जाने को लेकर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें: नहीं सुलझ पा रही AIFF और FSDL के बीच की गुत्थी, फुटबॉलर्स की बढ़ रही है चिंता
'बांग्लादेश में रोका जाए IPL का प्रसारण'
आसिफ नजरुल ने बांग्लादेश में IPL के मैचों को नहीं दिखाए जाने की मांग की। उन्होंने लिखा, 'मैं सूचना और प्रसारण सलाहकार से अनुरोध करता हूं कि बांग्लादेश में IPL मैचों का प्रसारण रोका जाए। हम किसी भी हाल में बांग्लादेश के क्रिकेट, बांग्लादेशी क्रिकेटरों और बांग्लादेश का अपमान स्वीकार नहीं करेंगे। गुलामी के दिन अब खत्म हो चुके हैं।'