भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल फॉर इंडिया (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है और इस सीरीज के लिए टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। वहीं, चोट के बाद श्रेयस अय्यर को भी मौका मिला है। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम- शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।
यह भी पढ़ें: नहीं सुलझ पा रही AIFF और FSDL के बीच की गुत्थी, फुटबॉलर्स की बढ़ रही है चिंता

श्रेयस अय्यर खेलेंगे या नहीं?
श्रेयस अय्यर को 15 मेंबर्स की टीम में जगह तो मिल गई है लेकिन प्लेइंग 11 में उनके शामिल होने पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अय्यर का खेलना सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लियरेंस मिलने पर ही तय होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट लगने की वजह से श्रेयस अय्यर काफी समय से टीम से बाहर हैं। बता दें कि अब श्रेयस अय्यर स्प्लीन इंजरी से उभर चुके हैं और वह 6 जनवरी से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने जा रहे हैं।
शुभमन गिल की वापसी
गर्दन में लगी चोट की वजह से शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था। हालांकि, अब शुभमन गिल चोट से उभर गए हैं। ऐसे में अब शुभमन गिल टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल है।
गेंदबाजी मजबूत
टीम इंडिया में इस सीरीज में कई दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी वनडे टीम में लौट आए हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। कुलदीप यादव की स्पिन भी टीम की मदद करेगी। वहीं, रवींद्र जड़ेजा के रूप में टीम के पास एक ऑलराउंडर भी मौजूद है। हर्षित राणा भी टीम का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें: कहानी 2007 टी20 वर्ल्ड कप की... जिसने बदल दी वर्ल्ड क्रिकेट की तकदीर
भारत आएगी न्यूजीलैंड टीम
भारत के दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले की सीरीज खेलेगी। इस दौरे में पहले वनडे सीरीज खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी और आखिरी वनडे 18 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं, टी20 सीरीज की बात करें तो 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा और आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। कुल मिलाकर ये दोनों सीरीज 11 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक चलेंगी।