logo

ट्रेंडिंग:

नहीं चलेगी किसी की मर्जी... BCCI ने बांग्लादेश को दिया करारा जवाब

मुस्तफिजुर रहमान को KKR से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी थी कि बांग्लादेश टीम भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। इस पर BCCI ने जवाब दिया है।

mustafizur rahman

मुस्तफिजुर रहमान, Photo Credit: ICC/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को कहा था कि बांग्लादेश टीम के टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से शिफ्ट कराने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखेगा। BCB ने मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हटाए जाने के बाद धमकी भरे लहजे में यह बात कही थी। इस मामले पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने BCB को करारा जवाब दिया है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने कहा है टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है। अब किसी की मर्जी नहीं चलेगी।

हवाई टिकट और होटल की हो चुकी है बुकिंग

BCCI के एक सूत्र ने PTI से कहा, 'किसी की मर्जी और पसंद के हिसाब से मैच नहीं बदल सकते। यह लॉजिस्टिक्स के लिहाज से बहुत मुश्किल है। विरोधी टीमों के बारे में सोचिए, उनके हवाई टिकट, होटल बुक हो चुके हैं।' बांग्लादेश ने दलील दी थी कि उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा है। इसलिए उसने अपने मैच भारत के बजाए श्रीलंका में कराए जाने की मांग की थी।

 

यह भी पढ़ें: ऋतुराज के ड्रॉप होने पर अश्विन ने जो कहा, उससे रोहित-कोहली भी नाराज नहीं होंगे!

 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान हैं। बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के ओपनिंग-डे पर कोलकाता में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। इसके बाद अगले दो ग्रुप मैच कोलकाता में खेलने के बाद वह नेपाल से मुंबई में टकराएगी। अगर बांग्लादेशी टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करती है तो उसके इस स्टेज के मैच भी भारत में होंगे।

 

यह भी पढ़ें: 12 गेंद में 11 रन... वैभव सूर्यवंशी हुए फ्लॉप, फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड कैसे बना दिया?

कहना आसान, करना मुश्किल

BCCI के सूत्र ने बताया है कि मैच शिफ्ट करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। भारतीय बोर्ड का कहना है कि हवाई टिकट और होटल बुकिंग के अलावा ब्रॉडकास्ट क्रू की भी समस्या होगी, क्योंकि एक दिन में 3-3 मैच होने हैं। सूत्र ने कहा, 'सभी दिनों में तीन-तीन मैच हैं, जिसका मतलब है कि एक मैच श्रीलंका में है। ब्रॉडकास्ट क्रू भी है। इसलिए यह कहना आसान है, करना मुश्किल होगा।'

 

बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल के साथ ग्रुप-सी में है। अगर बांग्लादेश के मैच भारत से शिफ्ट होते हैं, तो इन टीमों को भी श्रीलंका ट्रैवल करना पड़ेगा, जबिक इनके सभी मैच भारत में शेड्यूल हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap