भारतीय अंडर-19 टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। टीम इंडिया मेजबान टीम से 3 यूथ वनडे मैचों की सीरीज खेलने गई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार (3 जनवरी) को बेनोनी में खेला गया, जिसमें भारत ने DLS मेथड से 25 रन से जीत दर्ज की।
साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने पूरे 50 ओवर खेले और सभी 10 विकेट खोकर 301 रन बनाए। हरवंश पंगालिया ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 95 गेंद खेली और 7 चौके और 2 छक्के जड़े। आरएस अंबरीश ने 79 गेंद में 65 रन का योगदान दिया, जिससे खराब शुरुआत से उबरकर भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में साउथ अफ्रीका ने 27.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हो सका। साउथ अफ्रीकी टीम DLS मेथड से 25 रन से पीछे पाई गई और उसे हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: मुस्तफिजुर रहमान विवाद के बाद भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा बांग्लादेश?
वैभव सूर्यवंशी नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज
स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में उतरते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 14 साल के वैभव यूथ वनडे में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। साथ ही उन्होंने 16 साल की उम्र से पहले किसी भी फॉर्मेट में इंटरनेशनल अंडर-19 टीम मैच में किसी टीम की कमान संभाल इतिहास रच दिया। हालांकि बतौर कप्तान अपने पहले मैच में वैभव बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। वह 12 गेंद में 2 चौकों की मदद से 12 रन ही बना पाए।
यह भी पढ़ें: भारतीय वनडे टीम का ऐलान, गिल-अय्यर की वापसी, पंत नहीं हुए बाहर
बता दें कि रेगुलर कप्तान आयुष म्हात्रे और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा के चोटिल होने के कारण वैभव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान दी गई है। 15 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले वैभव लय हासिल करना चाहेंगे। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा।