फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास का कहना है कि वह सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने को तैयार है। हमास ने कहा कि इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनियों की रिहाई के बदले बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है। हमास ने इस बात का संकेत भी दिया है कि वह अब अस्थाई या अंतरिम समझौते के बजाय एक स्थायी समझौता चाहता है।


गाजा में हमास के चीफ खलील अल-हय्या ने टीवी संबोधन के दौरान कहा कि हम अब युद्ध खत्म करना चाहते हैं और सभी बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हैं। अल-हय्या ने यह भी कहा कि हमास अब किसी अंतरिम या अस्थाई समझौते को नहीं मानेगा। हालांकि, उसने यह भी कहा कि शायद इजरायल इस शर्त को न माने।

हमास ने क्या कहा?

अल-हय्या ने कहा, 'हम गाजा में युद्ध खत्म करने, गाजा के पुनर्निर्माण और इजरायल की जेल में बंद फिलिस्तीनियों की रिहाई के बदले सभी बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हैं।' अल-हय्या ने कहा कि अंतरिम और अस्थाई समझौते की बजाय अब हमास 'स्थाई समझौता' चाहता है।


इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए अल-हय्या ने कहा, 'नेतन्याहू और उनकी सरकार ऐसे अस्थाई समझौतों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे को छिपाने के लिए करती है, जो सिर्फ और सिर्फ विनाश और भुखमरी चाहते हैं, भले ही इसकी कीमत उन्हें सभी बंधखों की बलि देकर ही क्यों न चुकानी पड़े।' अल-हय्या ने कहा 'हम इजरायल की इस नीति का हिस्सा नहीं बनेंगे।'

 

यह भी पढ़ें-- पंजाब में 14 अटैक का आरोपी, 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया US में अरेस्ट

इजरायल-हमास में टूट गया है सीजफायर

मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता में इस साल जनवरी में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर डील हुई थी। समझौते के तहत फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में बंधकों की रिहाई की जानी थी। हालांकि, दोनों के बीच यह समझौता तब टूट गया, जब हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा करने से मना कर दिया था।


हाल ही में इजरायल-हमास के बीच समझौता कराने के लिए मिस्र की राजधानी कायरो में एक बार फिर बातचीत शुरू हुई है। इजरायल ने सभी बंधकों की रिहाई के लिए 45 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव रखा है। इजरायल ने हमास के सामने हथियार डालने की शर्त भी रखी थी। इसे लेकर अल-हय्या ने इजरायरल पर 'नामुमकीन शर्तें' थोपने का आरोप लगाया है। हमास का कहना है कि युद्ध खत्म करने की शर्त पर वह सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है लेकिन वह हथियार नहीं डालेगा।

 

यह भी पढ़ें-- हमलावर कौन? अब तक क्या हुआ? फ्लोरिडा शूटिंग से जुड़ी सभी बड़ी बातें

गाजा पर जारी हैं इजरायल के हमले

जनवरी में जब सीजफायर डील हुई तो उसके बाद हमास ने 38 बंधकों को ही छोड़ा था। मार्च में यह समझौता तब टूट गया, जब हमास ने बाकी 59 बंधकों को रिहा करने से मना कर दिया। इसके बाद इजरायल ने गाजा में अपना ऑपरेशन फिर तेज कर दिया था।


हमास का दावा है कि इजरायली हमलों में बंधक भी मारे जा रहे हैं। मंगलवार को हमास ने दावा किया था कि इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को कैद में रखने वाले लड़ाकों से संपर्क टूट गया है। अलेक्जेंडर अमेरिका के न्यू जर्सी के रहने वाले हैं और इजरायली सेना से जुड़े थे।


इसके बाद हमास ने बंधकों के परिवारों के लिए एक चेतावनी भरा वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में हमास ने चेतावनी देते हुए कहा, 'आपके बच्चे काले ताबूत में लौटेंगे और उनका शरीर आपकी सेना की गोलियों से छलनी होगा।'


इससे पहले गुरुवार को गाजा में इजरायली बमबारी में 32 फिलिस्तीनियों के मारे जाने का दावा भी किया जा रहा है। मारे जाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।


इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग जारी है। जंग की शुरुआत तब हुई थी, जब हमास ने इजरायल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद इजरायल ने गाजा में जंग शुरू कर दी थी। इस जंग में अब तक इजरायली हमलों में 51 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।