हमलावर कौन? अब तक क्या हुआ? फ्लोरिडा शूटिंग से जुड़ी सभी बड़ी बातें
अमेरिका की फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के बाद का माहौल। (Photo Credit: PTI)
फ्लोरिडा की स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी हुई है। इस फायरिंग में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। कम से कम 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावर को गोली मारकर हिरासत में ले लिया गया है। हमलावर की पहचान फीनिक्स इकनर के रूप में हुई है। 20 साल का फीनिक्स खुद फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र है।
पुलिस ने बताया है कि इस हमले में मारे गए लोग यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें-- टैरिफ का जवाब मेटल से! चीन का वह फैसला जिसने बढ़ाई ट्रंप की परेशानी?
कब और कैसे हुआ हमला?
जानकारी के मुताबिक, फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गुरुवार दोपहर को गोलीबारी हुई। अचानक गोलीबारी की आवाज सुनाई देने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया। गोलियों की आवाज सुनाई देने के बाद कैंपस में मौजूद कई छात्र और उनके माता-पिता आसपास छिप गए। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और पेट्रोलिंग व्हीकल भी मौके पर पहुंच गए। गोलीबारी की घटना होने पर कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।
टलहासी पुलिस के चीफ लॉरेंस रेवेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि हमलावर से सरेंडर करने को कहा था, मगर जब वह नहीं माना तो उसे गोली मारी गई और उसे हिरासत में लिया गया।
एक छात्र ने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के बाद जब अलार्म बजा तो सभी छात्रों को शेल्टर में जाने को कहा गया। एक और छात्र ने न्यूज एजेंसी AP को बताया कि गोलीबारी शुरू होने के बाद वह और उसके साथ करीब 30 छात्र बोलिंग एली में छिप गए। उसने कहा, 'यह वो वक्त था, जब हम सिर्फ जिंदा रहना चाहते थे।'
यह भी पढ़ें-- युआन-डॉलर की वह तिकड़म, जिससे चूना लगा रहा चीन? ट्रंप इसलिए हुए 'सख्त'
कैंपस में लगा दिया था लॉकडाउन
फायरिंग होने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लॉकडाउन लगा दिया गया था। हालांकि, अब लॉकडाउन को हटा लिया गया है। अभी भी छात्रों और शिक्षकों को उन इलाकों में जाने से मना किया गया है, जो क्राइम सीन हैं। कैंपस में स्टूडेंट यूनियन के बाहर एक फोरेंसिक वैन समेत कई पेट्रोलिंग व्हीकल खड़े हैं। यूनिवर्सिटी ने सभी क्लासेस और प्रोग्राम को शुक्रवार तक बंद कर दिया है। सारे एथलेटिक प्रोग्राम रविवार तक बंद रहेंगे।
Law enforcement has neutralized the threat. Please avoid the Student Union, Bellamy, HCB Classroom Building, Rovetta A&B, Moore Auditorium, Shaw, Pepper, Hecht House and Carraway as they are still considered an active crime scene.
— Florida State University (@FloridaState) April 17, 2025
Individuals are free to move about other areas… pic.twitter.com/mm7K4UZItH
कौन हैं पीड़ित?
स्टेट यूनिवर्सिटी के पुलिस चीफ जेसन ट्रंबोवर ने बताया कि गोलीबारी में मरने वाले दो लोग यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं थे। हमले में घायल हुए पांच लोगों का टलहासी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसी अस्पताल में हमलावर का इलाज भी चल रहा है।
यह भी पढ़ें-- चीन की वह ताकत जिसके दम पर US से ले लिया पंगा, टैरिफ वॉर की पूरी कहानी
हमलावर कौन है?
यूनिवर्सिटी में गोलीबारी करने वाले हमलावर का नाम फीनिक्स इकनर है। फीनिक्स इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। पुलिस ने बताया कि वह लियोन काउंटी के एक पुलिस अधिकारी का बेटा है। उसने अपनी मां की बंदूक से यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की थी। इकनर की मां करीब 18 साल से पुलिस में हैं।
लियोन काउंटी के शेरिफ वॉल्टर मैकनील ने बताया कि हमलावर शेरिफ ऑफिस की यूथ एडवाइजरी काउंसिल का सदस्य रह चुका है। वह कई ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा ले चुका है।
हमले का मकसद क्या था?
हमला करने वाले फीनिक्स ने फिलहाल पुलिस से बात करने से इनकार कर दिया है। इसलिए अब तक साफ नहीं हो पाया है कि उसने गोलीबारी क्यों की थी। हालांकि, स्थानीय मीडिया में कहा जा रहा है कि फीनिक्स 'वर्चस्ववादी विचारों' का था।
बताया जा रहा है कि हमलावर फीनिक्स एक पॉलिटिकल क्लब से भी जुड़ा था और उसे उसकी टिप्पणियों के चलते इससे निकाल दिया गया था। क्लब के अध्यक्ष रीड सेबॉल्ड ने NBC न्यूज से कहा, 'हम नाजी विचारधारा वाले नहीं हैं। मगर वह व्हाइट सुप्रीमेसिस्ट का समर्थक था और बार-बार इसे लेकर बयानबाजी करता था। इसलिए उसे क्लब से निकालना पड़ा।'
यह भी पढ़ें-- ज्वेलरी पर असर, फार्मा बेअसर, टैरिफ से किस सेक्टर को होगा नुकसान?
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की ब्रीफिंग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दे दी गई है। उन्होंने इस पर दुख जताते हुए कहा, 'यह एक भयानक घटना है। यह भयानक है कि इस तरह की घटनाएं होती हैं।'
US President Donald Trump described the shooting at Florida State University as ‘terrible’, but said he had an obligation to protect the Second Amendment, when asked if he saw a need for gun reform https://t.co/pIP6GRwttA pic.twitter.com/qg5jSbb9yp
— Reuters (@Reuters) April 18, 2025
वहीं, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब फ्लोरिडा के गन लॉ में सुधार करने को लेकर ट्रंप से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'बंदूक से गोली नहीं चलती, लोग इसे चलाते हैं।' उन्होंने कहा, 'यह घटनाएं भयानक हैं लेकिन गोली चलाने का काम बंदूक से नहीं होता, बल्कि लोग इसे करते हैं।'
बहरहाल, फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई इस गोलीबारी ने 2014 के मरहम ताजे कर दिए हैं। 2014 में भी एक हमलावर ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap