अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी किए गए नए दस्तावेज़ों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन के प्राइवेट जेट में पैसेंजर के रूप में कम से कम 8 बार पैसेंजर दर्ज हुआ है। ये जानकारी 7 जनवरी 2020 की एक इंटरनल ईमेल में लिखी गई है। ईमेल में कहा गया है कि 'डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन के प्राइवेट जेट में पहले जितनी बार बताया गया था, उससे कहीं ज्यादा बार यात्रा कर चुके हैं।' 

 

यह ईमेल न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के एक असिस्टेंट यूएस अटॉर्नी ने लिखा था, लेकिन भेजने और पाने वाले का नाम काट दिया गया है। दस्तावेज़ बताते हैं कि ट्रंप 1993 से 1996 के बीच एपस्टीन के जेट में कम से कम 8 उड़ानें भर चुके थे। इनमें से कम से कम 4 उड़ानों में गिसलेन मैक्सवेल भी मौजूद थीं। मैक्सवेल को 2022 में नाबालिग लड़कियों को यौन शोषण के लिए लाने और सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में 20 साल की सजा सुनाई गई थी।

 

यह भी पढ़ेंः ऑकलैंड में चर्च के लोगों ने सिखों के साथ ऐसा क्या किया कि पंजाब के लोग भड़क गए?

ईमेल में जिक्र

ईमेल में कुछ खास उड़ानों का भी ज़िक्र है, जैसे- 1993 की एक उड़ान में सिर्फ ट्रंप और एपस्टीन ही पैसेंजर थे, एक और उड़ान में ट्रंप, एपस्टीन और उस समय 20 साल की एक लड़की (नाम काटा गया) थी इसके अलावा दो अन्य उड़ानों में ऐसी महिलाएं भी थीं, जो मैक्सवेल केस में गवाह बन सकती थीं।

 

ट्रंप के साथ इन उड़ानों में उनकी तत्कालीन पत्नी मार्ला मैपल्स, बेटी टिफ़नी और बेटे एरिक भी कभी-कभी साथ थे। ट्रंप और एपस्टीन कई सालों तक दोस्त थे, लेकिन ट्रंप का कहना है कि 2004 के आसपास उनका रिश्ता टूट गया था, जो एपस्टीन की पहली गिरफ्तारी से कई साल पहले की बात है। ट्रंप ने बार-बार कहा है कि उनका एपस्टीन के गलत कामों से कोई लेना-देना नहीं है।

8000 दस्तावेजों में से एक

नए दस्तावेज़ जारी होने के बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि एपस्टीन के डॉक्युमेंट्स में ट्रंप के खिलाफ कुछ झूठे और सनसनीखेज दावे हैं। DOJ ने कहा कि ये दावे 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले FBI को दिए गए थे और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

 

यह भी पढ़ेंः 'सड़क पर आंदोलन की तैयारी शुरू करो', इमरान खान की जेल से ही हुंकार

 

यह जानकारी इस हफ्ते जारी किए गए 8,000 से ज्यादा दस्तावेज़ों का हिस्सा है। ये दस्तावेज़ 'एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट' के तहत जारी किए गए हैं। इनमें सैकड़ों वीडियो, ऑडियो फाइलें और 2019 में एपस्टीन की जेल में मौत से जुड़ी निगरानी फुटेज भी शामिल हैं।