कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को बोगोटा में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई। यह जानकारी सीएनएन ने कोलंबियाई राष्ट्रीय पुलिस के हवाले से दी है। बोगोटा के मेयर कार्लोस गैलन ने बताया कि यह हमला शहर के फोंटीबोन इलाके में हुआ। उरीबे को तुरंत इमरजेंसी इलाज दिया जा रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें किसी और अस्पताल में भी शिफ्ट किया जा सकता है। इसलिए बोगोटा के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। मेयर ने यह भी बताया कि हमलावर को पकड़ लिया गया है। कोलंबियाई सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है।
यह भी पढे़ं: बैकफुट पर आए मस्क? ट्रंप के नाम वाले एप्सटीन फाइल्स पोस्ट को हटाया
कौन हैं मिगुएल उरीबे?
39 साल के मिगुएल उरीबे कोलंबिया की एक राजनीति पार्टी, डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी, से जुड़े हैं। यह पार्टी कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे ने बनाई थी। मिगुएल शनिवार को राजधानी के फोंटिबोन इलाके में एक पार्क में अपने चुनाव प्रचार के लिए मौजूद थे, तभी कुछ हथियारबंद लोगों ने उनकी पीठ में गोली मार दी। पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है लेकिन अभी उनकी सेहत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति ने भी इस हिंसक घटना की आलोचना की है और सरकार से कहा है कि वह इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच करें। खबरों के मुताबिक, मिगुएल की मां, जो पत्रकार थीं, 1991 में एक बड़े ड्रग कार्टेल के कारण अपहरण के वक्त मारी गई थीं।
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने खोली नींद, ड्रोन पर सख्त हुआ USA; भारत में क्यों लापरवाही?
कोलंबिया में राष्ट्रपति चुनाव कब?
कोलंबिया में अगला राष्ट्रपति चुनाव मई 2026 में होने वाला है। अगर किसी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले तो दूसरा दौर 21 जून को हो सकता है। इस बार की चुनाव प्रक्रिया थोड़ी व्यापक है। कई उम्मीदवार- जैसे क्लाउडिया लोपेज, मौरिसियो लिजकानो, डेविड लुना, जुआन डानियल ओवीडियो नागरिक हस्ताक्षर जमा करके चुनाव में नामांकन कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें लगभग 6.30 लाख हस्ताक्षर जमा करने होंगे, जो उनके 2022 के वोटों के 3% के बराबर है।