logo

ट्रेंडिंग:

बैकफुट पर आए मस्क? ट्रंप के नाम वाले एप्सटीन फाइल्स पोस्ट को हटाया

एलन मस्क ने एप्सटीन फाइल्स में डोनाल्ड ट्रंप का नाम होने की बात एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कही थी लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया।

Elon Musk and donald trump । Photo Credit: PTI

एनल मस्क और डोनाल्ड ट्रंप । Photo Credit: PTI

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई। इस दौरान एक ऐसा नाम सामने आया, जिसने ट्रम्प को मुश्किल में डाल दिया। यह नाम था एक मर चुके यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन का। मस्क ने दावा किया कि एप्सटीन से जुड़े दस्तावेज़ इसलिए सार्वजनिक नहीं किए गए, क्योंकि उनमें ट्रम्प का नाम है। हालांकि, मस्क ने बाद में इस दावे वाला पोस्ट हटा लिया।

 

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब मस्क ने ट्रम्प की ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ (बड़ा खर्च और कर कटौती वाला विधेयक) की आलोचना की। मस्क ने इसे अमेरिकी नागरिकों पर ‘असहनीय कर्ज’ डालने वाला बताया। मस्क ने पिछले महीने ट्रम्प प्रशासन से इस्तीफा दे दिया था, ताकि वे अपनी कंपनियों, टेस्ला और स्पेसएक्स, पर ध्यान दे सकें। मस्क ने ट्रम्प प्रशासन में ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) के हेड के रूप में काम किया था।

 

यह भी पढ़ेंः एलन मस्क को रूस का ऑफर: आखिर कौन है एडवर्ड स्नोडेन, जिसकी मिसाल दी गई?

मस्क ने लगाया था आरोप

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रम्प का नाम एप्सटीन फाइल्स में हैं। यही कारण है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया।’ इस पोस्ट में मस्क ने यह भी कहा कि लोग इस पोस्ट को भविष्य के लिए याद रखें, क्योंकि ‘सच सामने आएगा।’ हालांकि, बाद में मस्क ने यह पोस्ट हटा लिया।

 

इस विवाद के बीच, मस्क ने अमेरिकी फंड मैनेजर बिल एकमैन के एक पोस्ट का जवाब दिया, जिसमें एकमैन ने मस्क और ट्रम्प से शांति बनाने की अपील की थी। एकमैन ने X पर लिखा, ‘मैं मस्क और ट्रम्प दोनों का सपोर्ट करता हूं। हम एक साथ मिलकर ज्यादा मजबूत हैं।’ मस्क ने इस पोस्ट को लाइक किया और लिखा आप सही हैं।

 

 

ट्रम्प ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘मुझे एलन के मेरे खिलाफ जाने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्हें यह महीनों पहले करना चाहिए था।’ ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह मस्क से बात करने में ‘खास रुचि’ नहीं रखते।’

ट्रंप से पैदा हुआ था विरोध

मस्क और ट्रम्प के बीच यह तनाव तब शुरू हुआ, जब मस्क ने DOGE से इस्तीफा देने के बाद ट्रम्प की आलोचना शुरू की। मस्क ने दावा किया कि 2024 के चुनाव में उनकी मदद के बिना ट्रम्प हार गए होते। मस्क ने करीब 30 करोड़ डॉलर की राशि ट्रम्प के चुनाव अभियान में खर्च करने का दावा किया। जवाब में, ट्रम्प ने मस्क के सरकारी अनुबंधों को रद्द करने की धमकी दी, जिसके बाद मस्क ने नासा के लिए इस्तेमाल होने वाले फाल्कन रॉकेट को बंद करने की बात कही। हालांकि, बाद में मस्क ने इस धमकी को वापस ले लिया।

 

इस विवाद ने मस्क के कारोबार को भी प्रभावित किया। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई और उनकी कुल संपत्ति में करीब 25 अरब डॉलर की कमी आई। दूसरी ओर, ट्रम्प प्रशासन ने वादा किया था कि वे एप्सटीन फाइल्स को सार्वजनिक करेंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। फरवरी में, न्याय विभाग ने कुछ दस्तावेज़ जारी किए, लेकिन वे पहले से ही सार्वजनिक थे।

नई पार्टी शुरू करने की बात कही

मस्क ने इस बीच एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने का विचार भी सामने रखा। उन्होंने X पर एक पोल शुरू किया, जिसमें 80 प्रतिशत लोगों ने उनकी नई पार्टी ‘द अमेरिका पार्टी’ के विचार का समर्थन किया। इस कदम ने उनके और ट्रम्प के बीच तनाव को और बढ़ा दिया।

 

व्हाइट हाउस के कर्मचारी इस विवाद को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘पॉलिटिको’ के अनुसार, ट्रम्प ने फोन पर कहा, ‘सब ठीक है। यह बहुत अच्छा चल रहा है।’ दूसरी ओर, ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों के सहयोगी इस रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि राजनीतिक और व्यावसायिक नुकसान को कम किया जा सके।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap