भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बदला लेने की बात कही है। उन्होंने संसद में संबोधित करते हुए एक बार फिर भारत के 5 विमानों को मार गिराने का दावा किया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी यही दावा कर रहे हैं। हालांकि, विमानों को गिराने का कोई सबूत दिया नहीं। इस बीच एक इंटरव्यू में जब ख्वाजा आसिफ से इस दावे का सबूत मांगा गया तो उन्होंने सोशल मीडिया का हवाला दे दिया। 


ख्वाजा आसिफ ने CNN को दिए इंटरव्यू में चेतावनी देते हुए कहा, 'भारत का हमला दो पड़ोसियों के बीच संघर्ष बढ़ाने का न्योता है।' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान जंग से बचने की हर 'कोशिश' कर रहा है। 


इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने कहा, 'भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की है। यह पूरी तरह से उल्लंघन है और शायद संघर्ष को बढ़ाने और इसे कहीं ज्यादा खतरनाक बनाने का न्योता है।'

 

यह भी पढ़ें-- 100KM अंदर तक वार, 9 टेरर कैंप तबाह; ऑपरेशन सिंदूर के 25 मिनट की कहानी


भारतीय सेना ने 7 मई की रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में बने आतंकी संगठनों पर एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने साफ कहा है कि हमला सिर्फ आतंकियों के ठिकानों पर हुआ था। किसी सैन्य या सिविल ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है।


भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को पहलगाम अटैक के जवाब में लॉन्च किया था। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। 


भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर बौखलाते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हम एक युद्ध के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'हम एक बड़ी जंग के लिए तैयार हैं। इसमें कोई शक नहीं है, क्योंकि भारत इस संघर्ष की तीव्रता और खतरे को बढ़ा रहा है। इसलिए हम अपनी सुरक्षा को कम नहीं कर सकते।'

 

यह भी पढ़ें-- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों लॉन्च किया? विदेश मंत्रालय ने वजह बताई


वहीं, पाकिस्तान की तरफ से 5 भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया जा रहा है। इसके सबूत को लेकर जब CNN की एंकर ने सवाल किया तो ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया का हवाला दे दिया। आसिफ ने कहा, 'हर जगह इसके वीडियो चल रहे हैं। सिर्फ पाकिस्तान के सोशल मीडिया में ही नहीं, बल्कि भारत के सोशल मीडिया पर भी।' हालांकि, उन्होंने कोई पुख्ता सबूत नहीं रखे।


इससे पहले संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दावा किया था कि पाकिस्तान की सेना ने भारत के 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। उन्होंने दावा किया था कि इनमें से 3 राफेल हैं। हालांकि, उन्होंने भी कोई सबूत नहीं रखे।

 

यह भी पढ़ें-- '10-15 मिसाइलें गिरी होंगी', भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले पाकिस्तानी


वहीं, चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने जब अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने भारत के एक और लड़ाकू विमान को मार गिराया है तो भारतीय दूतावास ने उसे फटकार लगा दी थी। चीन में स्थित भारतीय दूतावास ने उसकी पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को प्रसारित करने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित कर लें और अपने स्रोतों की जांच कर लें।'


दरअसल, भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान की तरफ से प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है। पाकिस्तान के यूजर सोशल मीडिया पर फर्जी और पुरानी तस्वीरें-वीडियो शेयर कर भारतीय विमानों को मार गिराने की फर्जी खबरें फैला रहे हैं।