रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि अगर यूक्रेन की सरकार शांति से बातचीत नहीं करना चाहती, तो रूस अपने सभी लक्ष्यों को सैन्य ताकत से हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि कीव के नेता शांति वार्ता में कोई जल्दी नहीं दिखा रहे हैं। पुतिन ये बातें रूसी सेना के कमांड पोस्ट का दौरा करते हुए कहीं।

 

राज्य समाचार एजेंसी टास के अनुसार, पुतिन ने कहा, 'अगर कीव की सरकार मामला शांतिपूर्वक सुलझाना नहीं चाहती, तो हम विशेष सैन्य अभियान के दौरान सैन्य तरीके से अपने सभी लक्ष्यों को पूरा कर लेंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन के नेता आज भी इस संघर्ष को शांतिपूर्वक सुलझाने में तेजी नहीं दिखा रहे हैं। एक साल पहले विदेश मंत्रालय में दिए भाषण का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।

 

यह भी पढ़ेंः जेलेंस्की ने तैयार किया पीस प्लान, ट्रंप बोले- 'मेरी मंजूरी के बिना वह कुछ नहीं'

दागी थीं मिसाइलें

पुतिन की इन टिप्पणियों से कुछ घंटे पहले ही रूस ने यूक्रेन पर बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर हमले की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। उन्होंने कहा कि रात से अब तक लगभग 500 ड्रोन (ज्यादातर शाहेद प्रकार के) और 40 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें किंजल मिसाइलें भी शामिल हैं। मुख्य निशाना कीव शहर था, जहां ऊर्जा केंद्रों और आम नागरिकों की इमारतों को नुकसान पहुंचा।

 

जेलेंस्की ने एक और पोस्ट में कहा कि यूक्रेन की सबसे बड़ी प्राथमिकता युद्ध खत्म करना है, लेकिन रूस ही युद्ध जारी रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि रूस ने क्रिसमस सीजफायर के प्रस्तावों को ठुकरा दिया और मिसाइल-ड्रोन हमलों को और तेज कर दिया है। जेलेंस्की ने इसे रूस का कूटनीति के प्रति असली रवैया बताया।

ट्रंप से होने वाली है मीटिंग

इस बीच, जेलेंस्की रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक करीब चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दोनों नेता शांति योजना पर चर्चा करेंगे।

 

शनिवार को ही जेलेंस्की ने कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यूरोपीय मित्र देशों से भी बात की। कनाडा ने यूक्रेन के लिए नई सहायता पैकेज की घोषणा की। जेलेंस्की ने बैठक की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए कहा कि रूस कूटनीति को गंभीरता से नहीं ले रहा।

 

यह भी पढ़ेंः दो राष्ट्रपति मिलते हैं तो क्या होती है बातचीत? अमेरिका ने कर दिया 'खुलासा'

 

यूक्रेन पर रूसी हमलों से कीव में बिजली और गर्मी की सप्लाई प्रभावित हुई है। ठंड के मौसम में लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर युद्ध जारी रखने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि शांति वार्ता की कोशिशें चल रही हैं।