पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार ने ISI चीफ को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) का एडिशनल चार्ज भी दे दिया है। ISI चीफ को यह जिम्मेदारी ऐसे समय हुई है, जब पहलगाम अटैक को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।
पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया है कि लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक को NSA का पद दे दिया है। उनकी नियुक्ति का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-- गोली नहीं कीबोर्ड से लड़ाई! भारत-पाकिस्तान और साइबर वॉर की कहानी
लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक को पिछले साल सितंबर में ISI का चीफ बनाया गया था।
पहलगाम अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने अतातुल्लाह तरार ने दावा किया था कि भारत 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। तरार ने यह दावा तब किया था, जब मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी थी।
यह भी पढ़ें-- क्या जंग का अखाड़ा बनेगा सियालकोट? पाकिस्तान के 'चिकन नेक' की कहानी
वहीं, अब तक की जांच में सामने आया है कि पहलगाम अटैक में पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली थी। यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। हालांकि, पाकिस्तान ने भारत पर निराधार आरोप लगाने का दावा किया है।
इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने धमकी देते हुए कहा था पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा, जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।