अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पुतिन अगले 50 दिन में यूक्रेन के साथ सीजफायर पर राजी नहीं होते हैं तो रूस पर 'कड़े टैरिफ' लगाए जाएंगे। व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'हर सेकंडरी टैरिफ लगाएंगे। अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ तो और यह बहुत आसान है। यह 100% टैरिफ होगा।'
ट्रंप कई मौकों पर पुतिन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। ट्रंप का मानना है कि पुतिन के कारण यूक्रेन के साथ सीजफायर डील नहीं हो पा रही है। हाल ही में उन्होंने यूक्रेन को हथियार देने का फैसला भी लिया है।
रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिका की मध्यस्थता में कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन सकी। कतर के दोहा में जब इसे लेकर बैठक हुई थी, तब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की तो पहुंचे थे लेकिन पुतिन यहां नहीं आए थे।
अब ट्रंप ने रूस पर सेकंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसका मतलब हुआ कि रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर भी टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने पिछले हफ्ते रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की बात भी कही थी।
यह भी पढ़ें-- दोस्त की खातिर ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50% टैरिफ? समझ लें पूरी कहानी
मैं पुतिन से बहुत निराश हूंः ट्रंप
व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं। मुझे लगा था कि वे जो कहते हैं, वही करते हैं और वह इतनी खूबसूरती से बात करते हैं, फिर रात में लोगों पर बमबारी करते हैं। मुझे यह पसंद नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मैं पुतिन से खुश नहीं हूं, क्योंकि वे बहुत से लोगों को मार रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'अगर 50 दिन में कोई समझौता नहीं हुआ तो हम बहुत कड़े टैरिफ लगाएंगे। लगभग 100% टैरिफ। आप इन्हें सेकंडरी टैरिफ कह सकते हैं और आप जानते हैं कि इसका मतलब क्या है।'
ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि वे कारोबार का इस्तेमाल मसले सुलझाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कारोबार का इस्तेमाल कई चीजों के लिए करता हूं, लेकिन यह जंग को निपटाने के लिए बहुत अच्छा है।'
यह भी पढ़ें-- पूरी दुनिया में डिमांड, फिर रूस में कम क्यों हुआ वोडका का प्रोडक्शन?
NATO के महासचिव ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस में जब ट्रंप मीडिया से बात कर रहे थे, तब उनके साथ NATO के महासचिव मार्क रूट भी थे। उन्होंने ट्रंप के रूख का समर्थन करते हुए कहा कि रूस को इस पर फिर से सोचना चाहिए।
रूट ने कहा, 'अगर मैं पुतिन होता और मुझे पता होता कि 50 दिन में आप क्या करने वाले हैं तो मैं इस पर दोबारा जरूर सोचता कि क्या मुझे यूक्रेन के साथ सीजफायर की बात को और गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।'
यह भी पढ़ें-- अमेरिका विरोधी हुए तो 10% टैरिफ ज्यादा लगेगा, ट्रंप की BRICS को धमकी
यूक्रेन को हथियार देगा अमेरिका
अब जब फिलहाल जंग थमने की कोई उम्मीद दिख नहीं रही है तो ऐसे में अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार देने का फैसला लिया है। इसे लेकर अमेरिका और NATO के बीच एक अहम समझौता हुआ है।
ट्रंप ने पहले यूक्रेन को की जाने वाली हथियारों की सप्लाई रोकने की बात कही थी। हालांकि, बाद में उन्होंने रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार देने का फैसला लिया।
अब अमेरिका इस जंग में लड़ने के लिए यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल और गोला-बारूद समेत कई हथियार देगा। इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी होगा, जो यूक्रेन को रूसी हमले से बचने में मदद करेगा।
ट्रंप लगातार रूस और यूक्रेन की जंग रोकने की बात कह चुके हैं। जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से उन्होंने कई बार सीजफायर करने की बात कही है। उन्होंने हाल ही में कहा था, 'असल में हमारे बीच शायद 4 बार समझौता हुआ था और फिर यह इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि उस रात बमबारी की गई और आप कहेंगे कि हम कोई डील नहीं कर रहे हैं।'