टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने पैसों के अलावा विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों जब से वह डोनांल्ड ट्रंप की सरकार में शामिल हुए हैं, तब से उनकी बयानबाजियां और तेज हो गई हैं। अपने ताजा बयान में उन्होंने अमेरिका की सरकार में शटडाउन करने की वकालत की है।

 

मस्क का बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति डोनांल्ड ट्रंप अपने सरकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए रिपब्लिकन को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस सरकार में शटडाउन जैसी स्थिती नहीं चाहता। ऐसे में एलन मस्क व्हाइट हाउस के विपरीत बयान दे रहे हैं।  WIRED ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि मस्क का मानना ​​है कि शटडाउन से हजारों सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा सकता है, जिससे सरकारी कर्मचारियों को कम किया जा सकता है।

 

मस्क शटडाउन के पक्ष में

 

ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के एक सदस्य ने कहा कि मस्क लगातार शटडाउन के पक्ष में रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार और एलन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के कहने पर नासा से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: 190 यात्रियों को बचाया गया, 30 उग्रवादी ढेर

 

शटडाउन योजना को सीनेट को भेजा

 

शटडाउन की बढ़ती चिंताओं के बीच, प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को 217-213 वोटों से शॉर्ट टर्म व्यय विधेयक पारित किया। इसके अनुसार ये विधेयक सितंबर के अंत तक अमेरिकी सरकार को वित्तपोषित करेगा। यह विधेयक अब पास होने के लिए सीनेट में भेजा जाएगा। विधेयक को पारित करने और शटडाउन से बचने के लिए सीनेट डेमोक्रेट्स के वोट की जरूरत है। 

 

अमेरिकी सरकार का शटडाउन होना क्या है?

 

अमेरिका में शटडाउन तब होता है जब सरकार अपने वार्षिक बजट पर पूरी तरह या आंशिक रूप से सहमत नहीं होती है। यह अपने तरह से किए जाने वाले खर्च को प्रभावित करता है, जिसे हर साल ऑडिट किया जाता है। 

 

इस तरह के शटडाउन होने का मूल रूप से मतलब है कि ट्रंप सरकार इन कर्मचारियों और ठेकेदारों को बजट देना बंद कर देती है, जो सरकार के लिए काम करते हैं। यह एक ऐसी स्थिति है जो सरकार को हर कदम पर प्रभावित करत सकती है।

 

दरअसल, पहले अमेरिका में शटडाउन किया जा चुका है। पहले भी आंशिक शटडाउन हुआ है, जिसमें कुछ एजेंसियों को पूरी तरह से वित्त पोषित किया गया और वे हमेशा के लिए काम करने में सक्षम हो गईं। पूर्ण शटडाउन के दौरान सभी गैर-जरूरी अमेरिकी सरकारी एजेंसियां ​​और कार्यक्रम बंद हो जाते हैं क्योंकि वे वार्षिक सरकारी फंडिंग पर निर्भर होते हैं।