दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस त्योहार का इंतजार लोग सालभर करते हैं। इस दिन लोग दीए जलाते हैं, रंग बिरंगी लाइट्स से घर को सजाते हैं। खुशियों से भरे इस त्योहार में लोग जमकर पटाखे जलाते हैं। पटाख जलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है लेकिन इसके बावजूद हर साल सैकड़ों लोग घायल हो जाते हैं। 

 

 चंडीगढ़ के PGIMER, आई सेंटर ने आधिकारिक रूप से दिवाली पर एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि अस्पताल की तरफ से आंख से संबंधित चोटों से निपटने के लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई है। साथ ही आपातकालीन नंबर भी जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें- दिवाली पर पहने ये ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़े, हर किसी की निगाहें आप पर टिकेंगी

आंखों में चोट लगने पर क्या करें?

विभाग ने हर साल की तरह इस बार दिवाली सीजन (20 से 22 अक्टूबर तक) के दौरान 24 घंटे सभी प्रकार की आंखों की आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों की एक टीम बनाई है। दिवाली के दिन 22 डॉक्टरों की टीम 24 घंटे काम करेगी। हमारे पिछले 5 सालों के आंकड़ों से पता चलता है कि दिवाली के दौरान हर साल 60 से अधिक मामले विभाग में रिपोर्ट किए गए थे और इनमें से 60 से 70% केस में गंभीर चोटें आई थीं। इसीलिए जरूरी है कि दिवाली के दिन लोग जरूरी सावधानी बरतें।

 

आपातकालीन नंबर, Mob 9814014464, Landline 01722756117

 

कैसे बचें?

  • पटाखे जलाते या देखते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें। चिंगारी से बचने के लिए चश्मा पहनें।
  • बच्चों पर निगरानी रखें। उन्हें कभी भी अकेले पटाखे न फोड़ने दें।
  • वाहनों और सूखी घास से दूरी बनाएं रखें और खुली जगहों का इस्तेमाल करें।
  • सिथेंटिक की बजाय सूती के कपड़े पहनें।
  • पानी की एक बाल्टी अपने पास प्राथमिकता चिकित्सा के तौर पर रखें।
  • पटाखों को छूने के बाद हाथ अच्छे से धोएं।
  • अपने पास आपातकालीन किट तैयार रखें।
  • आंख की चोट के मामले में आंख को साफ कपड़े से ढकें और बिना देर किए तुरंत किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास जाएं।

यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीज दिवाली पर खाएं ये मिठाइयां, कंट्रोल में रहेगी शुगर

क्या करने से बचना चाहिए?

  • पटाखों को सीधा जलते हुए न देखें।
  • अगर कुछ आंखों में चला जाए तो अपनी आंखों को ना रगड़ें। तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
  • अगर आंखों के आस -पास जल गया हो तो मलहम न लगाएं। हल्के से ढकें और तुरंत किसी नेत्र चिकित्सक के पास जाएं।
  • पटाखे जलाते समय कॉन्टेक्ट लेंस न पहनें।
  • घटिया पटाखों से दूरी बनाकर रखें।
  • दूसरों की ओर पटाखे न फेंकें और न ही किसी के चेहरे के पास जलाएं।