दिवाली को आने में कुछ ही दिन बचे हैं। घरों में साफ- सफाई और खरीदारी का काम जोरों पर हैं। दिवाली के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं। साथ ही दिवाली पार्टी का भी दौर शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप इस बात को डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो इस दिवाली क्या खरीदें?
आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ट्रेंडिंग आउटफिट बता रहे हैं जिसे पहनकर आप पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं। दिवाली के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का ट्रेंड रहता है।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
दिवाली पर पहने आउटफिट
अप दिवाली के खास मौके पर शरारा सेट पहन सकती हैं। ये आउटफिट स्टाइलिश होने के साथ- साथ ट्रेडिशनल वाइब देता है। आप इस आउटफिट को दिवाली पूजा और पार्टी दोनों में पहन सकती हैं।

इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

लाइट वेट पार्टी वियर साड़ी
दिवाली की पूजा और पार्टी के लिए लाइट वेट पार्टी वियर साड़ी अच्छा ऑप्शन है। आप साड़ी को फुल या हॉफ स्लीव्स के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। साड़ी में बेहद खूबसूरत भी लगेंगी और लोगों आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
स्कर्ट और टॉप
दिवाली पूजा और पार्टी के लिए आप स्कर्ट और टॉप पहन सकते हैं। एम्ब्रॉयडरी वाले स्कर्ट और टॉप भी अच्छा ऑप्शन है। यह कपड़े पहनने में बहुत ज्यादा हैवी भी नहीं होते हैं और पार्टी वाइब भी देते हैं।

यह भी पढ़ें- दिवाली पर रंगोली, लाइट्स हुई पुरानी, घर सजाने के लिए अपनाएं ये आइडियाज
कुर्ता पायजामा

दिवाली के मौके पर पुरुष ट्रेडिशनल आउटफिट में कुर्ता पायजामा को विभिन्न तरीके से स्टाइल कर सकते हैं। आप कुर्ता पायजामे को नेहरू स्टाइल जैकेट के साथ पेयर अप कर सकते हैं। इसके अलावा आप जींस के साथ भी कुर्ते को पेयरअप कर सकते हैं। ये सभी आउटफिट में दिखने में स्टाइलिश लगते हैं। इसके अलावा धोती कर्ता भी अच्छा ऑप्शन है।