देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। दिवाली को दीपों का त्योहार कहा जाता है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस त्योहार के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दिवाली के मौके पर घर में रंगोली बनाई जाती है, तरह -तरह के पकवान बनाएं जाते हैं। घर को सजाने के लिए रंग-बिरंगी लाइट्स, फूलों और दीयों का इस्तेमाल किया जाता है।
दिवाली के आने से पहले ही ऑफिस, बाजार और घरों को सजाया जाता है। घर पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली पार्टी का आयोजन करते हैं। अगर आप इस दिवाली अपने घर को यूनिक स्टाइल में सजाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आइडिया बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दीपावली 20 अक्टूबर को है या 21 को? धनतेरस से भैया दूज तक, जानिए तिथि
फेयरी लाइट्स
घर को सजाने के लिए फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन लाइट्स को घर की दीवारों, बालकनी पर लटा सकते हैं। आप उन फेयर लाइट्स को दीयों के साथ डेकोरेट कर सकते हैं। फेयरी लाइट्स के अलावा घर में आप झूमर वाली लाइट्स लगा सकते हैं।

सेंटर टेबल डेकोरेशन
आज कल घरों में सेंटर टेबल डेकोरेशन का ट्रेंड है। आप घर के सेंटर में पूजा स्थल बनाएं। वहां पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति रखें। आप पूजा स्थल को सजाने के लिए फूलों और लाइट्स की डेकोरेशन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कब है धनतेरस, कैसे करें पूजा कब खरीदें सामान? मुहूर्त जानिए
तोरन
घर को सजाने के लिए आप विभिन्न प्रकार के तोरन का इस्तेमाल कर सकते हैं। तोरन खूबसूरत भी लगते हैं और शुभता का भी प्रतीक होते हैं। आप चाहें तो इन तोरन को बाजार से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।

वॉटर कैंडल

आप घर को सजाने के लिए पानी वाले कैंडल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें फ्लोटिंग कैंडल के नाम से जाना जाता है। आप इन कैंडल्स को किसी भी ग्लास की कटोरी में फूलों के साथ रखकर घर के अलग- अलग कोने में रख सकते हैं। ये कैंडल्स दिखने में बेहद खूबसूरती और क्लासी लगते हैं।