हैंड फुट माउथ डिजीज एक वायरल संक्रमण है। इस बीमारी के सबसे ज्यादा मामले बारिश के बाद वाले सीजन में देखने को मिलते हैं। दिल्ली एनसीआर में इन दिनों इस बीमारी से संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं। यह एक हल्का वायरस है जो कुछ दिनों के इलाज के बाद ठीक हो जाता है। यह बीमारी मुख्य रूप से 2 से 7 तक के बच्चों में दिखती है लेकिन इससे बड़े और बुजुर्ग लोग भी प्रभावित हो सकते हैं। स्कूल्स में इस बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

 

इस बीमारी को हैंड फुट माउथ डिजीज (HFMD) कहते हैं जो कॉक्ससैकीवायरस से फैलती है। आइए जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण क्या है? और यह बीमारी कैसे फैलती है? 

 

यह भी पढ़ें- कान में दर्द या खुजली के लक्षण को न करें इग्नोर, हो सकती है यह बीमारी 

हैंड फुट माउथ डिजीज के लक्षण

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • हाथ पैर में छाले
  • गला खराब होना
  • हाथ और पैर में दाने होना
  • गले, जींभ और मुंह में छाले होना
  • भूख न लगना

कैसे फैलती है यह बीमारी?

यह बीमारी एक से दूसरे व्यक्ति में छींकने या खांसने से फैलती है। अगर आप संक्रमित बच्चे के खिलौने, कपड़ों को छूने के बाद अपनी नाक या मुंह पर हाथ लगाते हैं तो इस बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं। इस बीमारी के लक्षण दिखने में 3 से 7 दिन का समय लग सकता है।

 

यह भी पढ़ें-  क्या प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल लेने से बच्चों को हो सकता है ऑटिज्म?

कैसे करें बचाव?

  • बच्चों को हाथ धोने की आदत डालवाएं ताकि बीमारी से बचाव हो। 
  • पानी और लिक्विड डाइट दें ताकी पानी कमी न हो।
  • बच्चों को घर का पौष्टिक खाना खिलाएं।
  • बच्चों को मसालेदार खाना खिलाने की गलती न करें।
  • अगर आपको इस बीमारी के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं।
  • बीमारी के लक्षण दिखने पर खुद को बाकी लोगों से आइसोलेट कर लें।
  • 7 से 10 दिन में यह बीमारी ठीक हो जाती है।

Disclaimer: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने किसी डॉक्टर की सलाह लें।