logo

ट्रेंडिंग:

क्या प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल लेने से बच्चों को हो सकता है ऑटिज्म?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बयान दिया था कि पैरासिटामोल गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक है। इस बात ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं रिसर्च क्या कहती है?

pregnant women

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गर्भवती महिलाओं से अत्यधिक तेज बुखार की स्थिति को छोड़कर पैरासिटामोल के उपयोग से बचने की सलाह दी है क्योंकि इसका ऑटिज्म से संबंध होने की आशंका है। पैरासिटामोल को अमेरिका में ‘एसीटामिनोफेन’ या ‘टायलिनॉल’ के ब्रांड नाम से जाना जाता है और यह पीठ दर्द, सिरदर्द और बुखार को कम करने के लिए सामान्य रूप से दर्दनिवारक के तौर पर इस्तेमाल की जाती है।

 

ऑस्ट्रेलिया के थैरेप्युटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (टीजीए) ने मंगलवार को पूर्व के चिकित्सा दिशानिर्देशों को दोहराया और कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए किसी भी चरण में पैरासिटामोल लेना सुरक्षित है। पैरासिटामोल का वर्गीकरण और उपयोग- पैरासिटामोल को ‘कैटेगरी ए’ ड्रग के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसका मतलब है कि कई गर्भवती महिलाएं इसे बिना किसी जन्म दोष या भ्रूण पर हानिकारक प्रभाव के लंबे समय तक उपयोग करती रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- मुंह के बैक्टीरिया बन सकते हैं हार्ट अटैक का कारण, स्टडी में दावा

क्या प्रेग्नेंसी में लेना चाहिए पैरासिटामोल?

गर्भावस्था में बुखार का इलाज महत्वपूर्ण है क्योंकि गर्भावस्था के प्रारंभिक चरण में इलाज न किए गए उच्च बुखार से गर्भपात, न्यूरल ट्यूब दोष, और हृदय दोष हो सकते हैं। गर्भावस्था में संक्रमण भी ऑटिज्म के जोखिम को बढ़ा सकता है।

 

शोध में क्या पाया गया?

 

साल 2021 में एक अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ पैनल ने गर्भावस्था में पैरासिटामोल के उपयोग पर मानव और जानवरों पर किए गए अध्ययन के प्रमाणों की समीक्षा की थी। उनका एकमत बयान था कि गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल का उपयोग भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकता है, जो बाद में बच्चे के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। पिछले महीने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पैरासिटामोल और न्यूरो डेवलपमेंटल विकारों जैसे ऑटिज्म और एडीएचडी (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिस्ऑर्डर) के बीच संबंध का अध्ययन किया। उन्होंने अध्ययन में पाया कि गर्भवती महिलाओं द्वारा पैरासिटामोल के उपयोग और बच्चों में तंत्रिका विकासात्मक विकारों के बीच संबंध बताया गया था।

 

स्वीडन में 2024 में एक स्टडी पब्लिश हुई थी जिसमें 1995 से 2019 के बीच स्वीडन में जन्मे लगभग 25 लाख बच्चों का डेटा शामिल था। शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भवस्था के दौरान पैरासिटामोल के उपयोग के साथ ऑटिज्म और एडीएचडी के मामूली जोखिम का संबंध था। हालांकि, जब शोधकर्ताओं ने सगे भाई-बहनों को लेकर विश्लेषण किया ताकि अनुवांशिक और पर्यावरणीय कारकों को ध्यान में रखा जा सके तो उन्होंने पाया कि पैरासिटामोल के उपयोग से कोई ऑटिज्म, एडीएचडी या बौद्धिक विकलांगता का खतरा नहीं बढ़ा था।

 

यह भी पढ़ें- नवरात्रि में व्रत रखना सेहत के लिए कैसे फायदेमंद? डाइटिशियन से समझें

गर्भवती महिलाओं के लिए इसका क्या मतलब है?

हम अभी तक ऑटिज्म के सभी कारणों को नहीं समझ पाए हैं, लेकिन कई आनुवंशिक और गैर-आनुवंशिक कारणों को इस स्थिति से जोड़ा गया है जिसमें मां द्वारा ली गई दवाइयां, बीमारियां, शरीर का वजन, शराब सेवन, धूम्रपान की स्थिति, गर्भावस्था में जटिलताएं, जैसे प्री-एक्लेमप्सिया और भ्रूण का विकास प्रतिबंध, माता-पिता की उम्र, स्तनपान, आनुवंशिकी, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और सामाजिक विशेषताएँ आदि इसमें शामिल हैं।

 

वर्तमान में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि पैरासिटामोल का गर्भस्थ शिशु पर कोई हानिकारक प्रभाव हो लेकिन पैरासिटामोल को न्यूनतम प्रभावी खुराक और कम से कम समय तक ही लेना चाहिए। गर्भवती महिलाएं बुखार होने पर पैरासिटामोल का उपयोग कर सकती हैं। यदि पैरासिटामोल की खुराक आपके लक्षणों को नियंत्रित नहीं करती है या आप दर्द महसूस करती हैं, तो डॉक्टर से चिकित्सा सलाह लें।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap