संसद के मॉनसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। इस दौरान कांग्रेस सांसद और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की एक टिप्पणी पर भी काफी विवाद हुआ। चिदंबरम ने कहा था कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान से आए थे, इसका क्या सबूत है? इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास कई सारे सबूत हैं जिनसे साबित होता है कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी थे।

 

दरअसल, सोमवार को चिदंबरम ने कहा था, 'पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को अब तक पकड़ा क्यों नहीं? आप यह क्यों कह रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे। कोई सबूत है इस बात का?'

 

जिस दिन चिदंबरम ने यह बयान दिया था, उसी दिन भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत श्रीनगर में तीन आतंकियों को मार गिराया थायह तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थेइस बारे में बताते हुए शाह ने कहा, 'इन आतंकियों की पहचान सुलेमान, हमजा अफगानी और जिब्रान के रूप में हुई है। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। वह पहलगाम समेत कई हमलों में शामिल था। हमारी खुफिया एजेंसियों के पास पुख्ता सबूत हैं। हमजा अफगानी भी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था और जिब्रान भी एक वांटेड आतंकी था'

 

यह भी पढ़ें-- 'पंजाब में 1 रफाल गिरा, मैं वहां गया', कांग्रेस MP राजा वड़िंग का दावा

अमित शाह ने कैसे दिया जवाब?

चिदंबरम के बयान पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, 'मैं चिदंबरम जी से कहना चाहता हूँ कि हमारे पास अनेक प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे। तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं। उनकी राइफलें भी हैं, उनके पास से जो चॉकलेट मिली है वो भी पाकिस्तान में बनी है। और यह कहते हैं कि वे पाकिस्तानी नहीं थे। इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है'

 

 

शाह ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के एक पूर्व गृह मंत्री जो कांग्रेस पार्टी से आते हैं, यह कह रहे हैं कि क्या सबूत हैं? यह सीधे-सीधे पाकिस्तान को बचाने की साजिश है'

 

उन्होंने कहा, 'ऐसा कहकर चिदंबरम जी यह संकेत देना चाह रहे हैं कि यदि आतंकी पाकिस्तानी नहीं थे, तो फिर हमने पाकिस्तान पर हमला क्यों किया?'

 

यह भी पढ़ें-- थरूर के बाद मनीष तिवारी! 'है प्रीत जहां की...' वाले ट्वीट से दिए संकेत

चंडीगढ़ की लैब से हुई पाकिस्तानी होने की पुष्टि

अमित शाह ने यह भी बताया कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे और इनके पाकिस्तानी होने की पुष्टि चंडीगढ़ की सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब (CFSL) में हुई थी।

 

उन्होंने बताया, 'आतंकियों के पास से बरामद हथियार और खाली कारतूस सोमवार रात को विशेष विमान से चंडीगढ़ के सेक्टर 36 स्थित CFSL लैब में लाए गए, जहां इनकी जांच हुई। इनकी बैलिस्टिक रिपोर्ट इनके पास है। छह फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सुबह 4:46 बजे वीडियो कॉल पर मुझसे पुष्टि की है कि ये वही गोलियां हैं, जिनका इस्तेमाल पहलगाम हमले में हुआ था।'

 

अमित शाह ने बताया कि तीन में से दो आतंकियों के पास पाकिस्तान के पहचान पत्र हैं। उनके पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट और हथियार मिले हैं।

 

यह भी पढ़ें-- ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी और पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

कैसे हुई हथियारों की जांच?

आतंकियों के पास से मिले हथियार और कारतूसों की चंडीगढ़ की CFSL में लगभग 4 घंटे तक जांच हुई। इस दौरान आतंकियों के हथियारों से फायरिंग कर निकले खोलों का घटनास्थल से मिले खोलों से मिलान किया गया। इससे पता चला कि घटनास्थल में मिली गोलियां और कारतूस इन्हीं हथियारों से चले थे।