दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि 12वीं क्लास के एक छात्र ने 400 स्कूलों को फर्जी बम की धमकी भेजी थी। पुलिस का ये भी दावा है कि आरोपी छात्र के माता-पिता एक NGO से जुड़े हैं।

पुलिस ने क्या-क्या खुलासे किए?

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मधुप तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 12वीं क्लास के एक छात्र ने स्कूलों में बम की धमकी भरा ईमेल भेजा था। उसकी पहचान कर ली गई है। उसके माता-पिता एक NGO से जुड़े हैं, जो एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन करता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि NGO ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन भी किया था।

पुलिस ने कैसे की इसकी जांच

पुलिस ने बताया कि स्कूलों को धमकी मिलने के बाद ईमेल को ट्रैक किया जा रहा था। छात्र ने फ्री VPN का इस्तेमाल कर ये ईमेल भेजे थे, इसलिए इसे ट्रैक करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र ने पहचान छिपाने के लिए फ्री VPN के जरिए Tor ब्राउजर का इस्तेमाल किया था। जब फ्री VPN एक्सपायर हो गया तो उसका ओरिजिनल IP एड्रेस सामने आ गया, जिससे छात्र की पहचान उजागर हो गई।

 

ये भी पढ़ें-- मुकदमेबाजी में फंसेंगे केजरीवाल और AAP के कई नेता, समझिए अब क्या होगा

धमकी भरे ईमेल क्यों भेजे?

पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र ने स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे। पुलिस ने बताया कि छात्र चाहता था कि बम की धमकी मिलने के बाद एग्जाम कैंसिल या पोस्टपोन हो जाएं।

क्या एक बड़ी साजिश थी फर्जी कॉल?

पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके माता-पिता जिस NGO से जुड़े हैं, उसने अफजल गुरु की फांसी का विरोध भी किया था। पुलिस ने किसी राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन दावा किया कि NGO का एक राजनीतिक पार्टी से करीबी संबंध है। पुलिस का कहना है कि NGO का राजनीतिक पार्टी से संबंध किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है, जिसका मकसद अशांति फैलाना हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें-- अब फर्जी वोटरों की शिकायत लेकर बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग

राजनीतिक पार्टी से कनेक्शन पर घमासान

NGO के राजनीतिक पार्टी से कनेक्शन पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। बीजेपी ने इसका कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जोड़ दिया। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'ये खबर संदेह पैदा करती हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि AAP के ऐसे NGO और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों से संबंध रहे हैं।'


वहीं, आम आदमी पार्टी ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी 'मनगढ़ंत कहानियां' बना रही है। आम आदमी पार्टी ने कहा, 'पुलिस ने कोई सबूत नहीं दिए हैं। पुलिस ने AAP का नाम भी नहीं लिया है। बीजेपी ने गंभीर मामलों पर तुच्छ राजनीति करने की आदत बना ली है।'

बम की धमकी का क्या है मामला?

दिल्ली के स्कूलों को पिछले साल बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। पिछले साल 1 मई को 250 स्कूलों को ऐसी धमकी मिली थी। कई दिनों में 400 स्कूलों को ऐसे धमकी भरे ईमेल आए थे।