गोवा के मशहूर नाइटक्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' क्लब के मालिक दिल्ली के दो भाई सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा आग लगने के कुछ ही घंटों बाद देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए। गोवा पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों ने रविवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली से फुकेट जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 1073 ली थी। आग की घटना रविवार आधी रात के करीब 12:04 बजे हुई थी, यानी क्लब में आग लगने के महज साढ़े पांच घंटे बाद ही दोनों विदेश भाग गए।
सोमवार को पुलिस जब दिल्ली स्थित उनके घर पहुंची तो दोनों वहां नहीं मिले। बाद में पता चला कि वे पहले ही देश छोड़ चुके हैं। गोवा पुलिस ने दोनों के खिलाफ रविवार शाम को ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था और इंटरपोल से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि उन्हें जल्द पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ेंः 'क्लब मालिकों पर ऐक्शन, गिरफ्तारी, रेड,' गोवा हादसे के बाद जागी सरकार
इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट
इस बीच सौरभ लूथरा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा, 'हम इस दर्दनाक हादसे से बहुत दुखी हैं और मारे गए लोगों के परिवारों को हर संभव मदद देंगे।' लेकिन पुलिस का कहना है कि देश छोड़कर भागना उनके जांच से बचने के इरादे को दिखाता है।
उत्तरी गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित इस नाइटक्लब में आग कथित तौर पर किचन का गैस सिलेंडर फटने से लगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने चार सदस्यों की मजिस्ट्रियल जांच कमेटी बना दी है, जो हादसे के कारण और जिम्मेदारी तय करेगी।
तीन सगी बहनों की हुई थी मौत
मरने वालों में दिल्ली की तीन सगे बहनें अनीता, कमला और सरोज जोशी भी शामिल हैं। चौथी बहन के पति विनोद कुमार की भी मौत हो गई। सोमवार को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने क्लब के एक कर्मचारी भारत कोहली को दिल्ली से हिरासत में लिया है और उसे गोवा लाकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ेंः 25 मौतें, 40 झुलसे फिर कैसे बच गई गोवा की बार डांसर क्रिस्टीना की जान?
इधर, गोवा की बीजेपी सरकार ने रोमियो लेन चेन पर भी सख्त हुई है। वागाटोर और असगांव में उनके दो प्रॉपर्टी, एक बीच शैक और एक क्लब को सील कर दिया गया है। यह हादसा गोवा के नाइटलाइफ और सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
