उत्तर गोवा के अर्पोरा स्थित मशहूर नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार देर रात करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें चार विदेशी टूरिस्ट और क्लब के कई स्टाफ मेंबर शामिल हैं। 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका गोवा मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आग लगने के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या फायरवर्क की चिंगारी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। क्लब में जब यह घटना हुई, उस वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे और देर रात पार्टी जोरों पर थी।
यह भी पढ़ें: 'दरारवादी लोग जोड़ना नहीं तोड़ना चाहते हैं', वंदे मातरम पर क्या बोले अखिलेश?
वीडियो हुआ था वायरल
हादसे के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो गए। इनमें से एक वीडियो में क्लब के अंदर स्टेज पर एक महिला डांसर बेली डांस परफॉर्म करते हुए दिख रही थीं। ठीक कुछ सेकंड बाद स्टेज के ऊपर लगे डेकोरेटिव मटीरियल में चिंगारी दिखती है और देखते ही देखते लपटें पूरे क्लब में फैल जाती हैं। आग देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है।
यह डांसर कोई और नहीं, कजाकिस्तान की प्रोफेशनल बेली डांसर क्रिस्टीना थीं, जो गोवा के कई बड़े नाइटक्लब्स में नियमित रूप से परफॉर्म करती रहती हैं। क्रिस्टीना पिछले कई सालों से गोवा में हैं और रूसी-कजाक पर्यटकों के बीच खासी लोकप्रिय हैं।
कैसे बची क्रिस्टीना की जान?
अपने इंस्टाग्राम और मीडिया को दिए इंटरव्यू में क्रिस्टीना ने उस खौफनाक पल को याद करते हुए कहा, 'मैं स्टेज पर डांस कर रही थी। अचानक ऊपर से चिंगारी गिरी। पहले लगा कोई फायरवर्क है, लेकिन सेकंड्स में ही पूरी छत जलने लगी। म्यूजिक बंद हो गया, लाइटें गईं, चारों तरफ धुआं और चीखें। मैं बस रोने लगी, मेरा सिर हिल रहा था, समझ नहीं आ रहा था कि भागूं कहां।'
क्रिस्टीना ने बताया कि वह ग्रीन रूम की तरफ भागीं, लेकिन वहां तक आग पहले ही पहुंच चुकी थी। तभी क्लब के एक क्रू मेंबर ने उन्हें जोर से खींचकर रोका और दूसरी तरफ के इमरजेंसी एग्जिट की ओर ले गए। क्रिस्टीना ने भावुक होते हुए कहा, 'उस क्रू मेंबर ने मुझे रोक लिया, वरना मैं ग्रीन रूम में चली जाती और शायद आज जिंदा न बचती। उस पल ने मेरी जान बचाई।'
यह भी पढ़ें: 7 दिन, 4500 उड़ानें रद्द, SC से एयरपोर्ट तक, इंडिगो पर क्या चर्चा है?
मामले की जांच जारी
दुर्घटना की खबर मिलते फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दुर्घटना में मृतकों के शव बुरी तरह जल गए थे। गोवा सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और क्लब मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है।